मां की सामने आई क्रूरता, अपने नवजात बच्चे को जिंदा दफनाया, कुत्ते ने बचाई जान…

नई दिल्ली : थाईलैंड में एक कुत्ते को इस वक्त हीरो कहा जा रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि उसने खेत में दफनाए गए एक नवजात बच्चे का ना केवल पता लगाया बल्कि उसे जिंदा भी बचा लिया। दरअसल नवजात की टीनेज मां ने उसके पैदा होने के बाद उसे दफना दिया था। इस बात की जानकारी शनिवार को पुलिस ने दी है।

 

 माँ

 

बता दें की नवजात को नाखोन रतचसीमा प्रांत के चुमपुआंग जिले के पास स्थित एक खेत में मिट्टी की परत के नीचे जिंदा दफनाया गया था। लेकिन उसी दिन पिंग पॉन्ग नाम के कुत्ते ने उसका पता लगा लिया। घटना 15 मई की है।

घर में बना यह एंटी-इट स्प्रे दे चुटकियों में खुजली से राहत

वहीं कुत्ते ने नवजात के आसपास से मिट्टी हटाई और भौंकना शुरू कर दिया। उसने अपने मालिक जो कि पशुपालक है उसे संकेत दिया। मामले से जुड़े एक अधिकारी पनुवत उदकम का कहना है, “मुझे नहीं लगता उसकी मां को उसे दफनाए अधिक वक्त हुआ होगा, क्योंकि कुत्ते ने उसका जल्द पता लगा लिया।

जहां उन्होंने आगे बताया कि नवजात बच्चा स्वस्थ्य है, उसे अस्पताल ले जाया गया है। वहीं टीनेज मां के खिलाफ हत्या की कोशिश और बच्चे को ऐसे अकेले छोड़ने का मुकदमा दर्ज किया गया है। अधिकारी का कहना है कि आरोपी मां की उम्र महज 15 साल है।

दरअसल वह कैसे भी करके बच्चे का निपटारा करना चाहती थी। क्योंकि वह डरी हुई थी कि उससे माता-पिता गुस्सा होंगे। उसने खुद ही अपनी डिलीवरी की और बच्चे को दफना दिया। सोशल मीडिया पर भी पिंग पॉन्ग की काफी तारीफ की जा रही है।

 

LIVE TV