महिला होमगार्ड ने सिपाही पर लगाया शोषण का आरोप, एसपी से लगाई मदद की गुहार
REPORT-RITIK DWIVEDI/PILIBHIT
यूपी के पीलीभीत जिले में खाकी को शर्मसार कर देने का मामला प्रकाश में आया है। यहां होमगार्ड के पद पर तैनात एक पीड़ित महिला ने पुलिस अधीक्षक के सामने पेश होकर बीते कुछ दिन पूर्व यूपी पुलिस के सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी पुलिस अधीक्षक के आदेश के बाद आरोपी सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया था. साथ ही महिला होमगार्ड के 164 के बयान भी दर्ज करा लिए गए, पर उसके बाद भी अब तक महिला होमगार्ड का मेडिकल परीक्षण नही कराया गया और ना ही आरोपी सिपाही की गिरफ्तारी की गई.
इस मामले के चलते आरोपी सिपाही ने दूसरी शादी भी कर ली और महिला होमगार्ड को मुकदमा बापस लेने के लिए डराया और धमकाया जिसके चलते पीड़िता होमगार्ड ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर अपनी सुरक्षा और न्याय की गुहार लगाई है.
दरअसल मामला कुछ यूं है वर्ष 2018 में शहर के सुनगढ़ी थाने में तैनाती के दौरान महिला होमगार्ड की मुलाकात सीओ के गनर के रूप में तैनात रहे सत्यजीत से हुई जोकि बुलंदशहर के गांव मुरादाबाद का रहने वाला है जिसके चलते आरोपी सत्यजीत ने उसके साथ अपने परिवार की रजामंदी से शहर के यशवन्तरि मंदिर में शादी कर ली थी और उसके बाद लंबे समय तक उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए जब महिला होमगार्ड तीन माह की गर्भवती हो गई तो आरोपी सिपाही ने महिला होमगार्ड को गर्भ गिराने की बात कही।
पीड़िता ने जब इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की इसके अलावा आरोपी सिपाही ने महिला होमगार्ड से करीब पचास हजार रुपये भी ऐंठ लिए। जिसके बाद महिला होमगार्ड ने जान का खतरा बताते हुए पुलिस अधीक्षक को बीते 23 जनवरी को शिकायती पत्र सौंपकर कार्रवाई की मांग की थी।पर शिकायत के बाद भी मुकदमा दर्ज नही किया गया था।
मेडिकल स्टोर पर डीआई का छापा, लाखों रुपये की प्रतिबंधित दवाएं बरामद
जब पीड़िता ने दुबारा 6 फरवरी को पुलिस अधीक्षक से इस मामले की शिकायत की तब जाकर 7 फरवरी को आरोपी सिपाही के खिलाफ सदर कोतवाली में धारा 376, 323, 504, व 420 की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।
उसके बाद भी पुलिस ने आरोपी सिपाही को गिरफ्तार नही किया जिसके चलते सिपाही लगातार पीड़िता होमगार्ड डरा धमकाकर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहा है इसके चलते पीड़िता होमगार्ड ने पीलीभीत पुलिस प्रशासन से न्याय की उम्मीद छोड़ कर अब मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर जान का खतरा बताते हुए अपनी सुरक्षा और न्याय की मांग की है.