महिला सुरक्षा को लेकर यूपी पुलिस हुई सजग, अब महिलाएं रहेगी सुरक्षित

लखनऊ: यूपी में लगातार महिलाओ के प्रति अपराध बढ़ते जा रहे है जिसे देखते हुए योगी सरकार फिर एक्शन में आ गई है इस बार योगी सरकार महिला सुरक्षा को लेकर सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए है इसके साथ सभी थाने में महिलाओ के लिए एक महिला हेल्प डेस्क बनाई जाएंगी । जिसके तहस महिलाओ कि शिकायत सुनी जाएंगी।

गुरुवार को अधिकारियों के साथ बैठक में सीएम योगी ने कहा कि हर थाने में एक महिला हेल्प डेस्क स्थापित की जाए। राज्य सरकार द्वारा लागू किया जा रहा ‘मिशन शक्ति’ अभियान शारदीय नवरात्रि से लेकर बासंतिक नवरात्रि तक निरन्तर चलाया जाएगा। यह राज्य सरकार का एक विशेष अभियान है, जिसमें पुलिस सहित अन्य विभागों का सहयोग अपेक्षित है।

उन्होंने आगे कहा कि इस अभियान के तहत महिलाओं व बालिकाओं को आत्मरक्षा के तरीकों के प्रति सजग और जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी जिलाधिकारी अपने-अपने जनपदों में इस अभियान को प्रभावी ढंग से लागू करें और इसकी मॉनिटरिंग भी करें ।

LIVE TV