
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह की मुश्किलें बड़ सकती हैं। दरअसल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) से महिला जासूसी कांड में पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह की जांच की मांग की है।
केजरीवाल ने एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष ललिता कुमारमंगलम को भेजे पत्र में लिखा है कि वे स्नूपगेट मामले में साक्ष्य साथ भेज रहे हैं, उनसे आग्रह है कि वे पीएम नरेंद्र मोदी और अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ जांच और कार्रवाई शुरू करें। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष लिखे पत्र में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘मैं नरेंद्र मोदी और अमित शाह के खिलाफ पर्याप्त दस्तावेज और डिजिटल साक्ष्य साथ भेज रहा हूं। इससे स्पष्ट होता है कि कैसे दोनों ने अपने से आधी उम्र की महिला की जासूसी की क्योंकि उस समय गुजरात के मुख्यमंत्री रहे मोदी की उस महिला में असामान्य रुचि थी। मैं आपसे आग्रह करता हूं कि दोनों के खिलाफ जांच शुरू की जाए और कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।’
बता दें कि एनसीडब्ल्यू द्वारा आप विधायक अमानतुल्ला खान मामले में ब्योरा मांगे जाने के जवाब में मुख्यमंत्री केजरीवाल ने सीधे मोदी और शाह को निशाने पर लिया है। केजरीवाल का कहना है कि मोदी और शाह महिलाओं की इज्ज़त नहीं करते इसलिए उनके खिलाफ कारवाई होनी चाहिए।
आयोग अध्यक्ष कुमारमंगलम द्वारा 11 तारीख को लिखे गए पत्र में विधायक अमानतुल्ला खान मामले की कड़ी निंदा की गई थी। कुमारमंगलम ने कहा था कि आयोग इस पर स्वत: संज्ञान ले रहा है कि क्योंकि दिल्ली विधानसभा के निवार्चित सदस्य का कथित आचरण बहुत ही चिंतनीय है। उन्होंने यह भी कहा था कि यह अकेला मामला नहीं है, पहले भी दिल्ली विधायकों से संबंधित ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। इसलिए, मुख्यमंत्री निर्देश जारी करें कि आयोग को 48 घंटे के अंदर घटना की असलियत भेजी जाए।