तीसरी भारतीय महिला के अंतरिक्ष में जाने की खबर निकली FAKE, ये है असल सच

अंतरिक्षनई दिल्‍ली। भारतीय मूल की श्वाना पंड्या ने उन मीडिया रिपोर्ट्स को खारिज किया है, जिसमें यह कहा जा रहा था कि उन्हें नासा ने एक स्पेस मिशन के तहत अंतरिक्ष जाने के लिए शॉर्टलिस्ट किया है। अपने फेसबुक पोस्ट में श्वाना ने अफवाहों पर विराम लगाते हुए कहा कि उनका काम कनाडाई स्पेस एजेंसी और नासा से अलग था।

पंड्या ने फेसबुक पर लिखा कि Phenom या Possum प्रोजेक्ट के लिए बतौर सिटिजन-साइंटिस्ट एस्ट्रोनॉट मेरे काम को लेकर कोई नई घोषणा नहीं है। मैं स्पेस में नहीं जा रही हूं। हालांकि वह बतौर क्रू मेंबर इन दोनों ही प्रोजेक्ट्स से जुड़ी रहेंगी। उन्होंने कहा कि कनाडाई स्पेस एजेंसी में अंतरिक्ष यात्रियों के चयन का काम जारी है, लेकिन वह इसका हिस्सा नहीं हैं।

उनका कहना है कि उन्‍होंने पहले नासा-जॉनसन स्पेस सेंटर के साथ इंटर्नशिप की थी। लेकिन दोनों ही संस्थाओं के साथ फिलहाल उनका कोई संबंध नहीं है। उन्होंने इस बात को साफ किया कि इस तरह का दावा करने वाली रिपोर्ट्स या आर्टिकल गलत हैं। उन्होंने मीडिया में कई चीजों को बढ़ा-चढ़ाकर बताने का आरोप लगाया है। अपनी फेसबुक पोस्ट में उन्होंने लिखा कि न तो वह एक न्यूरोसर्जन हैं और न ही ओपरा सिंगर। उन्होंने कहा कि उनका मेडिकल लाइसेंस सामान्य व्यवहार में है और उन्होंने सिर्फ एक ही बार स्टेज पर ओपरा गाया है। उन्होंने कहा कि जैसे एक बार बॉक्सिंग करने से कोई बॉक्सर नहीं बन जाता, वैसे ही एक आयोजन में गाने से कोई ओपरा सिंगर नहीं बनता।

मालूम हो कि इससे पहले मीडिया में यह रिर्पोट आई थी, कि कनाडा में रहने वाली भारतीय मूल की एक न्यूरोसर्जन श्वाना पंड्या को अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने नागरिक विमान अंतरिक्षयात्री (सीएसए) प्रोग्राम के तहत अपने 2018 के अंतरिक्ष मिशन के लिए शॉर्टलिस्ट किया है।

रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया था कि वह मुंबई की हैं, तथा सीएसए कार्यक्रम में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने के बाद पंड्या को सूची में स्थान मिला है। फिलहाल वह अभी मुंबई में हैं और मेडिकल पेशेवरों के साथ बात कर रही हैं। रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया था कि श्वाना सिर्फ एस्ट्रोनॉट और डॉक्टर ही नहीं बल्कि एक ओपरा सिंगर, लेखक और ताइक्वांडो चैंपियन भी हैं।

श्वाना ने ऐसे पेश की सफाई-

nasa-23

LIVE TV