महाराष्ट्र: संजय राउत का बड़ा आरोप, कहा- उद्धव सरकार गिराने के लिए हो रही ‘डर्टी पॉलिटिक्स’

बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर विस्फोटक से भरी स्कॉर्पियो मिलने और वाहन के कथित मालिक मनसुख हिरेन की संदिग्ध मौत के बाद मामला काफी गर्म होता जा रहा है। वहीं इस मामले में आरोपी मुंबई पुलिस क्राइम के पूर्व अधिकारी सचिन वाजे ने पत्र लिख कर आरोप लगाते हुए धन उगाही की बात कही है। जिसके बाद शिवसेना सांसद संजय राउत ने आज यानी गुरुवार को दावा करते हुए कहा कि महाराष्ट्र में महा विकास आघाडी सरकार को अस्थिर करने के लिए गंदी राजनीति खेली जा रही है। लेकिन इस पर उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी साजिशों को वह किसी भी कीमत पर कामयाब नहीं होने देंगे।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि शिवसेना सांसद संजय राउत का यह बयान तब आया है जब एक दिन पहले निलंबित पुलिसकर्मी सचिन वाजे ने एक पत्र में दावा किया कि राज्य के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख ने मुंबई पुलिस में उनकी सेवा जारी रखने के लिए करीब 2 करोड़ रुपये की मांग की थी। वहीं एक दिन पहले निलंबित पुलिसकर्मी सचिन वाजे ने एक पत्र में दावा किया कि राज्य के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख ने मुंबई पुलिस में उनकी सेवा जारी रखने के लिए कहा था।

LIVE TV