महाराष्ट्र: बढ़ते कोरोना मामलों के बीच CM ठाकरे ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, होगा सम्पूर्ण लॉकडाउन?

देश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं जिसके चलते कई राज्यों में सख्ती बढ़ा दी गई है। इस दौरान प्रधानमंत्री ने भी देश के सभी मुख्यमंत्रीयों के साथ बैठक कर समीक्षा की थी। हालात वकाई डराने वाले हैं एक बार फिर से देश लॉकडाउन की दिशा में बढ़ता नजर आ रहा है। यदि बात करें आकड़ों की ने आज यानी शनिवार को 1.45 लाख नए मरीज मिले हैं। वहीं कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 795 पहुंच गई है। कोरोना के मामले रोजाना ना रिकॉर्ड कायम कर रहे हैं।

गौरतलब है कि बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच देशभर में टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। बावजूद इसके कोरोना संक्रमितों की संख्या में कोई कमी नहीं आई है। इसी कड़ी में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इस बैठक की सूचना मिलने के बाद राज्य में लोगों को फिर से लॉकडाउन का डर सताने लग गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि सीएम ठाकरे इस बैठक में राज्य में पुन: सम्पूर्ण लॉकडाउन लगाने का फैसला ले सकते हैं।

LIVE TV