महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था खराब होने का दावा करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास आठवले ने राष्ट्रपति शासन लागू करने का मांग किया है। आठवले ने कहा है कि जैसे मुकेश अंबानी के घर के बाहर बम बारूद रखने की बड़ी साजिश में शामिल आपराधिक छवि वाले पुलिसकर्मी सचिन वाज़े को गिरफ्तारी किया गया, उसी से पता चल रहा है कि राज्य की कानून व्यवस्था खराब हो चुकी है। आठवले ने शुक्रवार को कहा कि NIA इस पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिसकर्मी सचिन वाज़े को गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले के तार आगे बढ़ते नजर आ रहे है।

आठवले ने कहा देश के बड़े उद्योगपति मूकेश अंबानी हैं। वो हजारों लोगों को रोजगार देते हैं, ऐसे में उनके घर के सामने विस्फोटक रखने जैसी बड़ी साजिश के असली दोषियों का पर्दाफाश करना बहुत जरूरी है। केंद्र की मोदी सरकार में मंत्री आठवले ने कहा कि NIA की जांच में दूध का दूध और पानी का पानी होने वाला है। उन्होंने कहा, ‘सचिन वाज़े के संरक्षणदाताओं का खुलासा होना भी बेहद जरूरी है।
भारत के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी के मुंबई स्थित घर के पास जिलेटिन की छड़ें बरामद होने के मामले में एनआईए के इस दावे से नया मोड़ आ गया था एनआईए का कहना है की इस मामले में कुछ और लोग भी शामिल है। अंबानी के घर के पास से विस्फोटक से लदा वाहन और धमकीभरा पत्र मिलने से संबंधित इस मामले में वाज़े दूसरे जांचकर्ता हैं।