महबूबा का कलेजा मुंह में आया, पूछा- ‘मुझसे नाराज़ हो?’

नई दिल्ली। बड़ा दिल दिखाते हुए महबूबा मुफ्ती रविवार को पैलट गन से घायल हुई इंशा नाम की लड़की से मिलने दिल्ली एम्स पहुंची। इंशा से मिलने के बाद उन्होंने कहा कि मैं 14 साल की बच्ची इंशा से मिलने हॉस्पिटल गई, जब मैंने उसको देखा तो कलेजा मुंह को आ गया। महबूबा ने मीडिया को बताया, इंशा डॉक्टर बनना चाहती थी, बेचारी पीड़ित बन गई। महबूबा इंशा की हालत को देखकर खुद के आंसू नहीं रोक पाईं। उन्होंने इंशा से पूछा ‘मुझसे नाराज़ हो?’

महबूबा ने कहा कि क्या मेरी सरकार ने कोई गलतीमहबूबा की जिसके परिणामस्वरुप घाटी में पिछले तीन महीनों में हालात इतने खराब हो गए। कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने एम्स के डॉक्टर्स से कहा कि इंशा को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए और उसकी आंखों की रोशनी को वापस लाने के लिए जो संभव प्रयास किये जा सकते हों वो किये जाएं। उसकी आंखों के लिए अगर ट्रांसप्लांट की ज़रुरत पड़े तो वो भी करें और जितना भी खर्च आएगा उसके इलाज में वो राज्य सरकार देगी।

बताया जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाकर्मियों और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़प में स्कूल में पढ़ने वाली 14 साल की इंशा मलिक पैलट गन की शिकार हो गई। बता दें कि पैलट गन के इस्तेमाल को लेकर चर्चा जारी है, बहुत जल्द पैलट गन को लाल मिर्ची बम के साथ बदला जा सकता है।

LIVE TV