महज 5500 रुपये देकर घर लाएं यह KTM की नई बाइक

भारत में रेसिंग बाइक्स का जिक्र हो और उसमें KTM का नाम ना आए ऐसा हो ही नही सकता। बता दें कि केटीएम एक आस्ट्रियाई बाइक निर्माता कंपनी है जिसकी सभी बाइक्स लाजावाब हैं। लेकिन लोगों का कहना है कि केटीएम की सभी बाइक्स की कीमत उनकी जेब पर भारी साबित होती है। लोकिन यदि आप केटीएम बाईक को अपना बनाना चाहते हैं तो आपके लिए यह खबर काफी मददगार साबित हो सकती है।

आपको बता दें कि अब आपका केटीएम बाइक खरीदने का सपना पूरा हो सकता है क्योंकि केटीएम ने अपनी ‘केटीएम 250 एडवेंचर’ को लॉन्च कर दिया है। इस बाइक को काफी दमदार इंजन व बेहद आकर्षक लुक के साथ लॉन्च किया गया है। यदि बात करें इस बाइक की कीमत की तो यह 2,48,256 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरु होती है। वहीं इस कंपनी ने भी जानकारी देते हुए कहा कि बाइक की बुकिंग शुरु हो गई है जिसके लिए आप नजदीकी एजेंसी से संपर्क कर सकते हैं।

उन ग्राहकों के लिए भी यह एक अच्छी खबर है जिन्हें यह बाइक पसंद तो है लेकिन इसकी कीमत उनके बजट के बाहर होती है। ऐसे लोग इस बाइक को महज 5,500 रुपये की ईमआई के साथ अपने घर ला सकते हैं। वहीं बात करें नई केटीएम 250 एडवेंचर की तो यह केटीएम की 390 एडीवी से लगभग 57 हजार रुपये सस्ती है।

केटीएम दे रहा है खास इंजन
KTM 250 एडवेंचर में 248cc DOHC चार-वाल्व सिंगल-सिलेंडर युक्त लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। जो BS6 कंम्पलाइंट हैं, और इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन के साथ आता है। इस इंजन को 30 hp की पॉवर और 24 Nm के टार्क के लिए बनाया गया है। वहीं इस खास बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स लगाए गए हैं।

लाजावाब बाइक डिजाइन
यदि बात करें डिजाइन की तो केटीएम 250 एडवेंचर एंट्री-लेवल एडवेंचर-टूरर में एलईडी डीआरएल्स के साथ हैलोजन लैंप मिलेगा साथ ही 19 इंच के फ्रंट और 17 इंच के रियर व्हील पर MRF Mogrip Meteor FM2 ट्यूबलेस टायर्स दिए जा रहे हैं। बता दें कि इसमें बेहतर टूरिंग और ऑफ रोडिंग को ध्यानम में रखते हुए 858 मिमी ऊंची सीट लगाई गई है, इसमें आपको 14.5 लीटर फ्यूल टैंक मिलेगा, हाई सेट हैंडलबार और शॉर्ट टेल के साथ अपस्पेट एग्जॉस्ट भी दिया जा रहा है जो कि आपकी बाइक को खाफी अलग बनाता है।

LIVE TV