एक रात गुजारने के लिए इस होटल को देने पड़ते हैं दस लाख

महंगे और आलीशान होटलकिसी भी शानदार जगह पर सैर सपाटे के बाद अगर बेहतरीन और आरामदायक जगह रहने के लिए मिल जाए तो क्या कहने हैं. देश के इस सबसे महंगे और आलीशान होटल को देखकर खुद की आँखों पर भरोसा नहीं होगा. दिन-रात आपको इसी होटल में रहने का मन करेगा. कहीं घूमना तो भूल ही जाएंगे. एक बार इस आलीशान होटल को देखने के बाद लफ्जों में तारीफ करना मुश्किल हो जाएगा.

यह होटल पिंक सिटी जयपुर में है. जयपुर में देश- विदेश से लोग महलों और यहां के कल्चर को देखने आते हैं. यहां के कई महलों को होटल में तब्दील कर दिया गया है. रामबाग पैलेस भी ऐसे होटल में से एक है. इसे ही देश का सबसे महंगा होटल कहा जाता है. यह आलीशान और खूबसूरत होटल है. यहां एक दिन रहने की कीमत 10 लाख रुपए से ज्‍यादा है.

ये किराया 1800 स्‍क्‍वायर फिट में बने ग्रैंड प्रेसिडेंशियल वन बेडरूम का है. ग्रैंड रॉयल वन बेडरूम का किराया करीब आठ लाख रुपए है. जबकि रॉयल वन बेडरूम के लिए चार लाख रुपए है.

ये कीमत जानकर होश उड़ना आम बात है. लेकिन इसके अलावा थोड़े सस्ते कमरे भी होटल में हैं लेकिन उनके लिए भी जेब भारी होनी चाहिए.

इस आलीशान होटल का हर एक कोना बेहद खूबसूरत और कलात्‍मक है. होटल के साथ इस किले का इतिहास भी निराला है. पहले यह होटल एक स्कूल भी था.

 

LIVE TV