महंगी बिजली को लेकर ऊर्जा मंत्री ने दी ये सफाई, बोले- सरकार की मजबूरी….

REPORTER – RUPESH

अयोध्या- अयोध्या पहुंचे ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने विद्युत रेट की वृद्धि पर सफाई देते हुए कहा कि सरकार की मजबूरी होती है रेट में वृद्धि करना।महंगाई के अनुसार ही बिजली का रेट बढ़ाया गया है।

राजस्व बढ़ाने के लिए सरकार की मजबूरी होती है कि वह महंगाई के अनुसार बिजली मूल्य वृद्धि करें।उन्होंने कहा कि हम बिजली दे रहे हैं तो वसूली भी करेंगे। विद्युत विच्छेदन पर जवाब देते हुए मंत्री ने कहा कि 10 हज़ार रुपये के नीचे के बिल पर विद्युत विच्छेदन नहीं किया जाएगा।

जो बड़े बकायेदारों हैं उनका भी लक्ष्य बनाकर वसूली करनी है।जानकारी देती वह मंत्री ने कहा कि 1 अक्टूबर से अब प्रदेश की गांव-गांव में डैमेज तारों को हटाकर नए तार लगाए जाएंगे। विद्युत आपूर्ति सुधारने के लिए सरकार प्रयास कर रही है।प्रदेश सरकार गांव में 18 घंटे 20 घंटे तहसील स्तर पर व शहरों में 23 से 24 घंटे बिजली की आपूर्ति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर हम इतने बिजली दे रहे हैं तो वसूली भी करेंगे।

हैकर्स ने बनाया विकिपीडिया पर निशाना , कई देशो में सेवाएं हुई ठप…

गरीब और अमीर हो हम सभी को पर्याप्त बिजली दे रहे हैं।उपकरण छोटे हो या बड़े हो बिजली की जरूरत सभी को है।विभागीय बैठक के दौरान ऊर्जा राज्यमंत्री ने अयोध्या के पावर कारपोरेशन के अधिकारियों व कर्मचारियों की तारीफ भी किया। उन्होंने कहा कि अयोध्या जनपद के बिजली अधिकारियों व कर्मचारियों ने सराहनीय कार्य किया है।

LIVE TV