मसूरी पहुंचे फिल्म एक्टर प्रेम कश्यप, पत्रकारों से वार्ता में साझा किए अपने विचार…

रिपोर्ट सुनील सोनकर    

मसूरी।  में बालीबुड फिल्म तड़प में किरादार निभाने पहुचे फिल्म एक्टर प्रेम कश्यप ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि मसूरी और उत्तराखंड प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है और यहां फिल्म शूटिंग के लिए सबसे अच्छी जगह है।

मसूरी

उन्होंने कहा कि उनके द्वारा 1973 में फिल्मी दुनिया में कदम रखा गया था और तब से आज तक छोटे बडे किरदार अलग-अलग फिल्मों में निभाए गए वहीं उनके द्वारा फिल्म धारा 370 जे एंड के में अहम किरदार किया गया है ओर उनको उम्मीद है कि दर्शकों को फिल्म काफी पसंद आएगी।

उन्होंने कहा कि मसूरी में सुनील शेट्टी के फिल्म तड़प् में किरादार को लेकर षूट के लिये आये व फिल्म अपने आप में काफी रोमांचक है और जब रिलिज होगी तो उनको पूरी उम्मीद है कि  दर्शकों को काफी पसंद आयेगी। उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के द्वारा प्रदेष में फिल्म उद्योग को बढावा देने के लिये उठाये जा रहे कदम की सराहना की।

गरीबों के लिए आवंटित किया पैसा  भ्रष्टाचारियों की तिजोरी में पहुंच गया, सरकार ने दिए जांच के आदेश

उन्होंने कहा कि हाल में ही मसूरी में फिल्म कान्क्लेव का आयोजन किया गया था जिससे बालीबुड के निर्माता निर्देषक काफी प्रभावित हुए है उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा फिल्म नीति में संशोधन करने के बाद प्रदेश में फिल्म जगत से जुड़े लोग खासकर प्रड्यूसर और डायरेक्टर ने प्रदेश का रुख किया है और प्रदेश में करीब चार से पांच बड़ी फिल्में फिल्माई जा रही है जिसमें स्थानीय कलाकारों के साथ स्थानीय लोगों को रोजगार मिल रहा है वही पर्यटन के क्षेत्र में भी काफी इजाफा हो रहा है।

 

LIVE TV