जर्मन चांसलर मर्केल का रूस दौरा 2 मई को

मर्केलमास्को। जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल दो मई को रूस का दौरा करने वाली हैं। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को जर्मन राज्य बायर्न के ‘मिनिस्टर प्रेजीडेंट’ होर्स्ट सीहोफर के साथ बैठक में जर्मन चांसलर के रूस दौरे की पुष्टि की।

क्रेमलिन की वेबसाइट पर जारी एक बयान के अनुसार, सीहोफर ने पुतिन को मर्केल की ओर से ‘शुभकामनाएं’ दी, जिसके जवाब में रूसी राष्ट्रपति ने भी जर्मन चांसलर के लिए ‘शुभकामना’ संदेश भेजा।

मर्केल का रूस दौरा ऐसे समय में होने जा रहा है, जबकि रूस तथा यूरोपीय संघ के बीच क्रीमिया व पूर्वी यूरोप में संघर्ष सहित विभिन्न मुद्दों पर विवाद है और यूरोप में सैन्य टकराव की स्थिति बढ़ती जा रही है।

जर्मनी के विदेश मंत्री सिगमार गैब्रियल ने पिछले सप्ताह रूस दौरे के दौरान मर्केल की रूस यात्रा की उम्मीद जताई थी। गैब्रियल के साथ बैठक के दौरान पुतिन ने इस पर जोर दिया था कि रूस तथा जर्मनी के बीच सभी समस्याओं के समाधान तथा द्विपक्षीय संबंधों को बेहतर करने की जरूरत है।

LIVE TV