मरीजों को महंगी दवा खरीदने के लिए मजबूर करने वाला डॉक्टर गिरफ्तार

शाहजहांपुर जिले में अपने रिश्तेदार के मेडिकल स्टोर से ऊंचे दाम पर दवा खरीदने के लिए बाध्य करने के आरोपी एक डॉक्टर को पुलिस ने सीतापुर जिले से मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। राजकीय मेडिकल कॉलेज में तैनात डॉक्टर अनिल राज पर 11 मई की रात थाना कोतवाली में 2 मुकदमे दर्ज किए गये थे। जिसके बाद से वह फरार था। उसकी गिरफ्तारी को लेकर जब संगठन ने धरना प्रदर्शन शुरु किया तब जाकर उसकी गिरफ्तारी हो सकी।

पुलिस अधीक्षक एस. आनंद ने बताया कि राजकीय मेडिकल कॉलेज में तैनात चिकित्सक अनिल राज पर आरोप है कि वह मरीजों को दवा एक खास मेडिकल स्टोर से लेने के लिए बाध्य करता था। जिसके बाद थाना कोतवाली पर इस मामले को लेकर दो रिपोर्ट दर्ज की गयी थी। डॉक्टर को सीतापुर रोडवेज बस स्टॉप से सुबह तड़के तकरीबन 3 बजे गिरफ्तार किया गया। उस समय वह लखीमपुर खीरी जाने की फिराक में था।

LIVE TV