ममता ने BJP पर लगाए गंभीर आरोप, बोलीं- भाजपा वालों को छोडूंगी नहीं

-सुजीत कुमार

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर भाजपा को चेतवानी देते हुए चुनावी जीत की बात कही है। सीएम ममता ने कहा है कि मेरे कार्यकर्ताओं पर हमला करने वालों को मैं छोडूंगी नहीं। सीएम ममता ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा हमारे कार्यकर्ताओं पर नॉन स्टॉप हमला कर ही है । कल भी उन्होंने नंदीग्राम में मेरे कार्यकर्ताओं पर हमला किया था। हालांकि, मैं चुनाव के कारण अभी चुप हूं। मुझे पता है इनसे कैसे निपटना है।

मुख्यमंत्री ममता ने कहा कि मैं पश्चिम बंगाल के लोगों से अपील करती हूं कि अगर केंद्रीय बलों के जवान आएं और आपको धमकाएं तो इसका विरोध करिए। इसी के साथ ही उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि वह मुझे घायल करते हैं ताकि मैं चुनावी सभाओं का ना कर सकू, मैंने शेख हसीना से बात की और लंबे समय से लंबित मुद्दे को संयुक्त रूप से हल किया, तब भाजपा कहां थी?’

LIVE TV