ममता कैबिनेट बैठक से नदारद रहे 4 मंत्री, अनुपस्थिति को लेकर उठने लगे कई सवाल

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ओर से मंगलवार को बुलाई गयी कैबिनेट की बैठक में कई बड़े चेहरे नदारद थे। आगामी चुनाव से तृणमूल नेताओं के पाला बदलने की संभावनाओं से सरगर्मी बढ़ी हुई है। हालांकि इस बीच पार्टी के महासचिव पार्थ चटर्जी की ओर से कहा गया कि चार में से तीन अनुपस्थित लोगों के कारण वास्तविक प्रतीत होते हैं।

कैबिनेट की बैठक से वन मंत्री राजीव बनर्जी के नदारद रहने को लेकर कई अर्थ निकाले जा रहे हैं। ऐसे में उनके टीएमसी छोड़ने की अटकलें लगाई जा रही हैं। ज्ञात हो कि कोलकाता में हुई सार्वजनिक बैठक के दौरान उन्होंने पार्टी में भाई-भतीजावाद और चाटुकारिता की बात कही थी। उन्होंने साफ कहा था कि यह निराशा की बात है कि पार्टी में हां में हां मिलने वालों की अहमियत बढ़ी हुई है।

LIVE TV