ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने बढ़ते LPG के दामों के खिलाफ निकाला विरोध मोर्चा !

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे व डायमंड हार्बर से सांसद अभिषेक बनर्जी ने मंगलवार को एलपीजी गैस सिलेंडर के बढ़ते दाम को लेकर विरोध मार्च निकाला है.

1 जून से एलपीजी गैस की कीमत में वृद्धि की गई है. 1 जून से बिना सब्सिडी वाला घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 25 रुपये बढ़े हैं, तो वहीं सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर 1.23 रुपये महंगा हो गया है.

कोलकाता में रसोई गैस की कीमत में सबसे अधिक बढ़ोतरी हुई है. कोलकाता में सब्सिडी वला गैस सिलेंडर का दाम 500.52 रुपये, जबकि बिना सब्सिडी वाला एलपीजी गैस का दाम 763.50 रपये हो गया. कोलकाता में लगातार चौथे महीने रसोई गैस के दाम बढ़े हैं.

कोलकाता में मार्च में बिना सब्सिडी वाला एलपीजी गैस की कीमत में 44.50 रुपये की वृद्धि हुई थी, तो वहीं अप्रैल में 5 रुपये, मई में 6 रुपये और जून में 25 रुपये.

 

21 जून को मनाया जाने वाला अंतरराष्ट्रीय योग दिवस इस बार हर की पौड़ी पर होगा : रामदेव !

 

वहीं, राजधानी दिल्ली में 1 जून से सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर 497.37 रुपये का मिलेगा, जबकि मई माह में कीमत 496.14 रुपये थी.

इसके साथ ही बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत इस माह से 737.50 रुपए हो गई है. वहीं, मुंबई में सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत 709.50 रुपये हो गई है.

यानी कोलकाता में बिना सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर अब 738.50 रुपये की जगह 763.50 रुपये का मिलेगा, जिसकी कीमत बढ़ने के बाद सबसे ज्यादा हो गई है.

 

LIVE TV