ममता की रैली में हार्दिक पटेल ने बोला जोरदार हमला, कहा- ‘बोस लड़े थे गोरों से हम लड़ेंगे चोरों से’

कोलकाता। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को बीजेपी के खिलाफ कोलकाता में जंग का बिगुल बजा दिया है। ममता की यूनाइटेड इंडियन रैली में टीएमसी समर्थकों का सैलाब उमड़ आया है। लाखों की तादाद में लोगों का रैली स्थल की ओर पहुंचना जारी है। ममता के इस मेगा शो का आगाज करने का मौका गुजरात के पाटादीर नेता हार्दिक पटेल को मिला।

हार्दिक पटेल

हार्दिक ने भी इस मौके को पूरा फायदा उठाते हुए बीजेपी समेत पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ जोरदार हमला बोला। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, रैली में बोलते हुए हार्दिक पटेल ने मोदी पर निशाना साधते कहा कि सुभाष चंद्र बोस लड़े थे गोरों से, हम लड़ेंगे चोरों से। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देश को बचाने के लिए पूरा विपक्ष एकजुट है।

हार्दिक के बाद ममता की रैली को संबोधित करते हुए जिग्रेश मेवाणी ने कहा कि देश बुरे दौर से गुजर रहा है। विपक्ष का एकजूट होना बड़ा संदेश है। देश में किसान, मजदूर और दलितों का शोषण हो रहा है। उन्होंने कहा कि संविधान को खत्म करने की कोशिश की जा रही है।

हार्दिक और जिग्रेश के अलावा झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि क्षेत्रीय दल सांप्रदायिक ताकतों को जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में दलितों और आदिवासियों का शोषण हुआ है।

वहीं रैली से पहले फारुक अब्दुल्ला ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पूरा विपक्ष एक है। वामदल के लिए उन्होंने कहा कि जो दल रैली में नहीं पहुंचे वो भी हमारे साथ है। पीएम पद के लिए विपक्ष की ओर से चेहरे कौन होगा इस पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि देश में पीएम पद के लिए काबिल चेहरों की कमी नहीं है। समय आने पर पीएम पद के लिए फैसला लेंगे।

ममता की इस रैली में भारी तादाद में लगभग पूरे विपक्ष के कई मजबूत नेता मौजूद हैं। बीजू जनता दल (बीजद) और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नीत वाम मोर्चे के अलावा सभी विपक्षी पार्टियों के नेता इस रैली में हिस्सा ले रहे हैं।

इस्लामी उपदेशक जाकिर नाइक की संपत्ति कुर्क

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा, उनके बेटे एवं कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू, शरद पवार, फारुक अब्दुल्ला, शरद यादव, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव, हेमंत सोरेन एवं अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री गेगोंग अपांग समेत 20 से अधिक राष्ट्रीय नेता इस रैली में शामिल होने के लिए कोलकाता पहुंच चुके हैं। बसपा नेता सतीश चंद्र मिश्र, लोकसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी भी इस रैली में शामिल हो रहे हैं।

LIVE TV