मनोज तिवारी ने कहा- 2000 करोड़ रुपये का शिक्षा घोटाला किया है मनीष सिसोदिया ने !…

दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने आरोप लगाया है कि दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने पुराने स्कूलों में नए क्लासरूम बनाए, इसमें 2000 करोड़ रुपये का घोटाला किया गया है.

इस पर दिल्ली सरकार के पीडब्लूडी विभाग के चीफ इंजीनियर एमके महोबिया का कहना है कि जिन 77.54 करोड़ रुपये के आधार पर यह निष्कर्ष निकाला जा रहा है कि एक कमरा 25 लाख रुपये का बन रहा है, वह शुरुआती एस्टीमेट है.

महोबिया ने बताया कि इस अमाउंट में बिल्डिंग की कीमत, फर्नीचर, डेवलपमेंट, पानी का आरओ, रेन वॉटर हार्वेस्टिंग है. सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट इसमें लगाया जाता है.

पानी के लिए अंडरग्राउंड स्टोरेज, फायर फाइटिंग का इंतजाम सब इसमें शामिल है. यह शुरुआती स्टेज का असेसमेंट है, जो भारत सरकार के नियम के आधार पर होता है.

उन्होंने बताया कि इससे अगली स्टेज में टेक्निकल सेंक्शन ली जाती है. फिर उसके आधार पर टेंडर किया जाता है. उसमें जो सबसे लोएस्ट बिड आती है उसके हिसाब से इसको वर्कआउट किया जा सकता है.

 

सैकड़ों यात्री वाहनों को पुलिस ने श्रीनगर-जम्मू हाईवे पर रोक लिया, कई लोग कर रहे प्रोटेस्ट !

 

इस स्टेज पर यह नहीं कहा जा सकता कि 24 लाख रुपये एक ही कमरे पर खर्च किए जा रहे हैं. इस अमाउंट का भुगतान नहीं किया गया है क्योंकि यह केवल शुरुआती एस्टीमेट है. अभी तो वहां पर केवल 15 से 20 फ़ीसदी ही काम हुआ है.

महोबिया ने कहा कि जिन 312 कमरों की बात है, वह एक छोटा सा हिस्सा है पूरे प्रोजेक्ट का, जो ईस्ट और नार्थ ईस्ट दिल्ली में है. इसमें आठ स्कूलों में 312 कमरे बने हैं.

अभी जो टेंडर हुए हैं उसके आधार पर हम कह सकते हैं कि एक रूम की कीमत 16 से 17 लाख रुपये आती है, जिसमें सिर्फ़ रूम नहीं बल्कि सर्विस एरिया वगैरह सब शामिल है, बस फर्नीचर शामिल नहीं होता. वह अलग शामिल होता है. एक रूम का साइज करीब 427 स्क्वेयर फुट होता है जिसमें 40 बच्चे बैठते हैं.

गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार पर शिक्षा घोटाले का आरोप लगाया है. घोटाले में भाजपा ने सीधे तौर पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को हाथ बताया है.

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने पुराने स्कूलों में नए क्लासरूम बनाए, इसमें 2000 करोड़ रुपये का घोटाला किया गया है.

उन्होंने बताया, ‘300 स्क्वायर फीट के कमरे बनवाए गए हैं, जिन पर हमारे हिसाब से प्रति क्लास 3-5 लाख का खर्च आता है. लेकिन दिल्ली सरकार ने एक कमरा बनाने के लिए 25 लाख रुपये आवंटित किए.’

उन्होंने बताया कि आरटीआई से जानकारी मिली है, ‘77.54 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है. 12,748 क्लासरूम बन रहे हैं. कुल लागत 2892 करोड़ रुपये आती है. जबकि हमारे मुताबिक 892 करोड़ में बन जाने चाहिए.’

इस पर मनीष सिसोदिया ने तीखी प्रतिक्रिया जताई है और मनोज तिवारी को चुनौती दी है कि यदि घोटाला किया है तो शाम तक गिरफ्तार करो या फिर माफी मांगो.

 

LIVE TV