मधुमेह होगा जड़ से खत्म, अपनाएं ये घरेलू उपाय  

मधुमेहमधुमेह एक जटिल रोग है। इस रोग के बारे में चरक और शुश्रुत ने भी 3 हजार साल पहले अपने ग्रंथों में इसका विवरण किया है। आज भी इस रोग के सफल इलाज के लिए शोध चल रहा है। मधुमेह जानलेवा मीठा जहर है। जो एक बार किसी व्यक्ति को हो जाये तो जिंदगी भर धीरे-धीरे व्यक्ति को मारता रहता है।

अपने आहार में शामिल करें मशरूम, रखेंगा इन रोगों से दूर

डायबिटीज होने का कारण:-

  1. पाश्चात्य जीवनशैली को अपनाना
  2. यह रोग बैठकर काम करने वाले लोगों को भी हो सकता है
  3. खान-पान पर ध्यान न देने की वजह से
  4. मिठाईयों का अधिक मात्रा में सेवन करना
  5. अनुवांशिक प्रभाव से भी यह रोग हो सकता है
  6. अधिक मात्रा में नशीले पदार्थों का सेवन करने से
  7. चिंता और मानसिक रोग से भी मधुमेह हो सकता है।

अगर आप मधुमेह से परेशान है और इसके इलाज़ की दवाइयों का सेवन कर कर के परेशान हो चुकें हैं तो आयुर्वेद के ये घरेलू नुस्खे आजमायें-

सामग्री इस प्रकार है:-

1 हरा प्याज जड़ों के साथ, शुद्ध पानी

प्रयोग करने की विधि:- हरे प्याज को इसकी जड़ों के साथ पानी में 24 घंटो के लिए भिगोकर रखें और दूसरें दिन पानी को छान लें। पूरे दिन में इस पानी का सेवन करें । पहले ही दिन आपको सुधार नजर आने लगेंगे। अच्छे नतीजों के लिए लगातार इस प्रयोग का इस्तेमाल करें और आप मधुमेह से मुक्त  हो जायेंगे।

LIVE TV