मथुरा के ब्रह्मकुंड में डूबे दो मासूम
मथुरा। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा के जैंत थाना क्षेत्र के चौमुंहा में चल रहे ब्रह्मा मेले के दौरान ब्रह्मकुंड में डूबने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इन बच्चों के परिजन मेले में खिलौने बेचने आए हैं।
पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार को चौमुंहा में चल रहे ब्रह्मा मेले में खिलौने बेचने पलवल निवासी दुकानदार विनोद अपने परिवार के साथ आया। शुक्रवार सुबह उसके पांच बच्चे अपने साथियों के साथ ब्रह्मकुंड पहुंच गए। वहां नहाते समय दो बच्चों अंजलि (7) और अभिषेक (9) की डूबकर मौत हो गई, जबकि मोहित (8) को किसी तरह बचा लिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही जैंत पुलिस चौकी इंचार्ज और तहसीलदार अमित गुप्ता मौके पर पहुंचे और दोनों बच्चों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए।