
Report : Amit Bhargava/Mathura
छात्रा के पिता के फ़ोन पर आया 10 लाख की फ़िरोती का मेसेज, मचा हडकम्प,शनिवार को अलीगढ के खैर कस्बे मे सिलाई ,ब्यूटीशियन की क्लास लेने गई छात्रा प्रतीक्षा वापस घर नही आयी.
सुरीर थाना इलाके के गाँब बेरा के रहने वाले राजेन्द्र की बेटी है 15 वर्षीय प्रतीक्षा ,सुरीर कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुकद्दमा दर्ज किया गया है, पुलिस घटना की जांच में जुटी है.
कोतवाली सुरीर के ग्राम बेरा के रहने वाले राजेंद्र के फोन पर बेटी के बदले 10 लाख रुपए की मांग का मैसेज आने से हड़कंप मच गया.
बताया जा रहा है कि बेरा के रहने वाले राजेंद्र की बेटी प्रतीक्षा उम्र 15 वर्ष शनिवार को घर से अलीगढ़ जनपद के खैर कस्बे में ब्यूटी पार्लर की क्लास लेने के लिए गई थी ,लेकिन फिर वह वापस नहीं आई.
रेप पीड़िता का सड़क एक्सिडेंट के संबंध में DGP ने दिया बयान, कहा मामले की होगी सघन जांच
परिजनों ने रिश्तेदारी में फोन कर बेटी की तलाश की लेकिन कोई पता नहीं लगा , कल पिता के फोन पर बेटी के बदले 10 लाख रुपए की मांग का मैसेज आया.
जिससे परिवार में हड़कंप मच गया जिस नंबर से फोन आया था उस पर कॉल किया लेकिन किसी ने उठाया नहीं, घटना की सूचना आनन-फानन में सुरीर कोतवाली पुलिस को दी.
पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर छात्रा और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है,