भूख की सीमा हुई पार तो पड़ोसी के घर पहुंचे बच्चे, कहा- 3 दिनों से कुछ नहीं खाया… पापा मर गए!

उत्तर प्रदेश के बरेली से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। जहां 3 दिनों से मसूम बच्चे भूख के मारे तड़पते रहे और उनका पिता फांसी के फंदे से लटका रहा। लेकिन जब बच्चों के भूख की सीमा पार हुई तो वह पड़ोसियों से खाना मांगने पहुंचे। बच्चों ने उन्हें बताया की उन्होंने तीन दिनों से कुछ भी नहीं खाया है। यह भी बताया कि उनके पिता मर गए हैं। मासूम बच्चों की यह बात सुनते ही पड़ोसी सन रह गए।

मामला इज्जतनगर थाना क्षेत्र के गायत्री नगर का है। जहां बीते मंगलवार को मनोज (मृतक) के बच्चे अपने पड़ोसी के घर पहुंचे और उनसे भूखे होने और अपने पापा के मरने की बात बताई। जिसके बाद पड़ोसी ने तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जैसे ही दरवाजा खोला तो बच्चों की बात सही निकली। एक कमरे से दुर्गंध आ रही थी। जहां पुलिस ने पाया कि मनोज का शव फांसी के फंदे से झूल रहा है।

शव को फंसी के फंदे से उतारने के बाद पुलिस ने फॉरेसिंक टीन बुलाई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पड़ोसियों से पूछताछ के बाद पुलिस को पता चला कि 5 दिन पहले ही मनोज की पत्नी अपने दोनों बच्चे 4 साल की बेटी और 6 साल के बेटे को छोड़कर चली गई थी। जिसके बाद मनोज ने फांसी लगा कर अपनी जान दे दी और मासूम करीब 3 दिनों तक भूख से तड़पते रहे।

बताया जा रहा है कि मनोज नोएडा की एक कंपनी में काम करता था लेकिन लॉकडाउन के चलते उसकी नौकरी छूट गई थी जिसके बाद वह अपने पैतृक घर (बरेली) आ गया था। मनोज की नौकरी छूट जाने के कारण आर्थिक तंगी हो गई जिसे मुद्दा बनाकर आए दिन दोनों में झगड़ा होता रहता है। पड़ोसियों ने बताया कि दोनों आपस में झगड़ा करते थे। जिससे परेशान आकर मनोज की पत्नी अपने मायके चली गई और मनोज ने खुद आत्महत्या कर मासूमों को दर-दर भटकने पर मजबूर कर दिया। मामला दर्ज किया जा चुका है। बच्चों को उनके रिश्तेदारों को सौंपने की बात पुलिस के द्वारा की जा रही है।

डेढ़ साल से था बेरोजगार
मृतक मनोज के पड़ोसी ने बताया कि मनोज की पत्नी 5 दिन पहले अपने दोनों बच्चे 4 साल की बेटी और 6 साल के बेटे को छोड़कर चली गई थी. जिसके बाद मनोज ने फांसी लगा ली और 3 दिनों तक बच्चे भूख से तड़पते रहे. दरअसल, मनोज नोएडा में जॉब करता था और पिछले साल लॉकडाउन में उसकी नौकरी छूट गई थी. जिसके बाद वो बरेली में आकर रहने लगा.

LIVE TV