भूकंप के झटकों के बाद पोलैंड में खान के धंसने से तीन लोगों की मौत, पीएम ने की ये घोषणा

दक्षिणी पोलैंड में भूकम्प के कारण एक खान धंसने से तीन खनिकों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए । पोलिश खनन समूह के प्रवक्ता तोमास ग्लोगोवस्की ने बताया कि सोमवार देर रात करीब दो बजे मुर्की-स्टैज़िक खान में भूकम्प के झटके महसूस किए गए, जिससे वह धंस गई।

भूकम्प की तीव्रता रिएक्टर पैमाने पर 2.66 मापी गई।

ग्लोगोवस्की ने कहा कि ‘एपी’ को बताया कि खान में काम कर रहे नौ में से तीन लोगों की मौत हो गई। उनमें से तीन सुरक्षित बच निकले और तीन अन्य को बचावकर्मियों ने बाहर निकाला।

घायल हुए छह लोगों का इलाज चल रहा है।

आरक्षण पर मायावती बोलीं- ‘आबादी के हिसाब से दलित और पिछड़ों को आरक्षण दिया जाए’ !

उन्होंने बताया कि खनन विशेषज्ञ और जांचकर्ता घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री मैतेयूज मोरावेस्की ने पीड़ितों को विशेष पेंशन देने का फैसला किया है।

LIVE TV