भुवनेश्वर : अस्पताल में भीषण आग से 24 की मौत, न्यायिक जांच के आदेश

भुवनेश्वरभुवनेश्वर। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के सम हॉस्पिटल के आईसीयू और सम अस्पताल की पहली मंजिल पर बने डायलिसिस वॉर्ड में बिजली शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि पास ही अस्पताल के आईसीयू वार्ड में लग गई, जिसमें करीब 50 मरीज भर्ती थे। इनमें से 24 लोगों की मौत हो गई और 25 गंभीर रूप से घायल हैं।

दर्दनाक हादसे में जहां कुछ लोगों की मौत आग में झुलसने से हुई है तो वहीं की कुछ की मौत हॉस्पिटल के वार्ड में दम घुटने बताई जा रही है। इस घटना में 20 से ज्यादा लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है। इसके बाद सूचना मिलने पर तुरंत 100 पुलिस ऑफीसर्स और 10 सहित दमकल की गाड़ियां पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। हादसे के करीब 2 घंटे पर आग पर काबू पाया गया।

हालांकि रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है। ऑक्सीजन मास्क पहनकर  रेस्क्यू टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी मरीजों को अस्पताल से चादर में लपेटकर निकाला। देर रात 25 मरीज  भुवनेश्वर एम्स में भर्ती कराए गए। वहीं कुछ एक को दूसरे अस्पतालों में भी भर्ती कराया गया। बता दें सम अस्पताल ओडिशा के बड़े प्राइवेट अस्पतालों में से एक है। आग लगने का कारणों में एक कारण अस्पताल की लापरवाही भी बताई जा रही है।

LIVE TV