भारत से कोरोना की जंग में कनाडा ने बढ़ाया हाथ, किया 10 मिलियन डॉलर की मदद का एलान

कोरोना से भारत की हालत दिन पर दिन बद से बत्तर होती जा रही है। कोरोना संक्रमण से देश के लोग बेहाल हो चुके हैं। चारों ओर महामारी के कारण कोहराम मचा हुआ है। हर तरफ लोगों की चीखें सुनाई दे रही हैं। कोई अपनों को खोने पर रो रहा है तो कोई अपनों को खोता देख। लेकिन सभी का कारण एक ही है और वह कोरोना वायरस। कोरोना की दूसरी लहर के बीच देशभर में इसके खिलाफ टिकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन बावजूद इसके कोरोना के आंकड़े कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं।

भारत को मुसीबत में देख कई देश सहायता के लिए अपना हाथ आगे बढ़ा चुके हैं। गौरतलब है कि बीते दिनों गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने भारत की कोरोना से जंग में आर्थिक मदद का एलान किया था। वहीं इससे पहले देश में ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए साउदी अरब ने भारत को संकट से उबारने के लिए ऑक्सीजन के टैंकर भेजे थे। इसी कड़ी में आज यानी बुधवार को कनाडा ने भी भारत को मदद का आश्वसन दिया है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो भारत की कोरोना से जंग में कनाडा ने कुल 10 मीलियन डॉलर की आर्थिक सहायता का एलान किया है। इस संकट की घड़ी में कनाडा की यह मदद भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित हो सकती है।

LIVE TV