भारत से आई कोरोना वैक्सीन से जुड़ी खुशखबरी, मार्केट में इतने दिन बाद होगी उपलब्ध

नई दिल्ली. जहां एक तरफ कोरोना वायरस ने पूरे विश्व में कोहराम मचा रखा है, वहीं दूसरी ओर भारत से कोरोना वायरस की वैक्सीन को लेकर एक अच्छी खबर सामने आ रही है। खबरों के मुताबिक, भारत की पहली कोरोना वैक्सीन 73 दिनों के भीतर मार्केट में आ सकती है। देश की यह पहली कोरोना वैक्सीन सीरम इंस्टीट्यूट तैयार कर रहा है। इस वैक्सीन का नाम ‘कोवीशील्ड’ है।

आपको बता दें, भारतीयों को राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम (एनआईपी) के तहत इस वैक्सीन को मुफ्त में लगाया जाएगा, जैसा कि कार्यक्रम के तहत अन्य सभी वैक्सीन के साथ होता है। केंद्र सरकार की ओर से मिले संकेत से यह साफ हो चुका है कि, सरकार एसआईआई से खुद वैक्सीन को खरीदेगी और नागरिकों को मुफ्त में इसकी खुराक दी जाएगी। खबरों के मुताबिक. सरकार ने साल 2021 में जून के महीने तक सीरम इंस्टीट्यूट से 130 करोड़ भारतीय नागरिकों के लिए 68 करोड़ खुराक की मांग की है।

LIVE TV