भारत में Omicron का खतरा बढ़ा, फिर लगेगा Lockdown !

कोरोना संक्रमण का नए वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) भारत में तेजी से बढ़ रहा। कई राज्यों में इसके मामले दिखने लगे हैं। देश की राजधानी दिल्ली में भी इस वेरिएंट ने दस्तक दे दी है। ऐसे में सभी के मन में सवाल उठ रहा है कि क्या अब फिर से दिल्ली में लॉकडाउन लगेगा ? इसका जवाब दिल्ली स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दिया है।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में अभी फिलहाल लॉकडाउन की संभावना नहीं है। उन्होंने कहा कि कोरोना के मामलों में इजाफा होने पर सरकार अपना खास प्लान लागू करेगी, जिसका पहले फेज तब शुरू होगा जब एक हजार में से पांच लोग संक्रमित होंगे। वहीं दूसरा फेज संक्रमण की दर एक फीसदी होने पर मतलब एक हजार में से दस लोगों के संक्रमित होने पर होगी। जैन ने कहा कि फिलहाल दिल्ली में संक्रमण दर काफी कम है ऐसे में लॉकडाउन की जरूरत नहीं है।

इसी के साथ ही उन्होंने कहा, ओमिक्रोन तेजी से फैलता है। ऐसे में बेहद सतर्क रहने की जरूरत है। सभी लोग मास्क लगाकर रखें। साथ ही उन्होंने कोरोना से जुड़े अन्य नियमों का पालन करने की अपील की। इसके अलावा सत्येंद्र जैन ने कहा कि जिन्होंने भी वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं लगवाई है जल्द से जल्द लगवा लें।

LIVE TV