भारत में 43 एप बैन होने पर बौखलाया चीन, दिया ये बड़ा बयान
भारत की तरफ से हो रहे लगातार डिजटल वाले के बाद चीन बुरी तरह बौखला गया है। चीन ने भारत सरकार की तरफ से हो रही डिजटल वार को वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गेनाइजेन का उल्लंघन बताया है।
भारत में चीनी दूतावास के प्रवक्ता जी रोंग ने अपने दिए हुए एक बयान में कहा, “चीन ने चीनी दृष्टिकोण के साथ मोबाइल एप्लिकेशन को प्रतिबंधित करने के बहाने के रूप में ‘राष्ट्रीय सुरक्षा’ के भारतीय पक्ष के बार-बार इस्तेमाल का दृढ़ता से विरोध किया। आशा है कि भारत बाजार के लिए निष्पक्ष और भेदभाव रहित व्यावसायिक वातावरण प्रदान करता है और भेदभावपूर्ण प्रथाओं को सुधारता है।”
उन्होंने आगे कहा, ‘चीनी सरकार ने हमेशा विदेशी कंपनियों को अंतरराष्ट्रीय नियमों का पालन करने, कानूनों और नियमों के अनुपालन में काम करने, सार्वजनिक व्यवस्था और अच्छे नैतिकता के अनुरूप करने की आवश्यकता होती है। चीन और भारत एक दूसरे के लिए खतरों के बजाय विकास के अवसर हैं। दोनों पक्षों को बातचीत के आधार पर पारस्परिक लाभ और जीत के परिणामों के लिए द्विपक्षीय आर्थिक और व्यापारिक संबंधों को सही रास्ते पर वापस लाना चाहिए।’
आपको बता दे भारत सरकार ने मंगलवार को चीन के 43 एप बैन कर दिए थे। जिसके बाद से चीन बौखला हुआ है। यह पहली बार नहीं है, मोदी सरकार ने इस पहले भी कई बार एक से बढ़कर एक कदम उठाए है।