भारत में लोन्च हुआ , नोकिया ३.२ जानिये क्या है कीमत और फीचर्स

नोकिया फोन बनाने वाली कम्पनी एचएमडी ग्लोबल ने बुधवार  को भारत में अपने नोकिया 3.2 स्मार्टफोन के लॉन्च की घोषणा की। कम्पनी का दावा है कि 6.2 इंच एचडी डिस्प्ले वाले इस फोन की बैटरी लाइफ दो दिन की है।

nokia 3.2

कम्पनी ने इस फोन के दो वेरिएंट बाजार में उतारे हैं। 2जीबी/16जीबी वेरिएंट की कीमत 8990 रुपये रखी गई है, जबकि 3जीबी/32जीबी वेरिएंट की कीमत 10790 रुपये है। इस फोन में क्लॉलकॉम स्नैपड्रैगन 429 चिपसेट लगा है और यह एंड्रॉयड पाई पर चलता है।

नोकिया 3.2 के तीन साल का मासिक सिक्युरिटी पैच और दो मेजर ओएस अपडेट दिया जा रहा है। यह अपडेट एंड्रॉयल-1 प्रोग्राम का हिस्सा है। नोकिया का नया फोन काले और स्टील रंगों में उपलब्ध है और भारत में इसकी बिक्री शीर्ष मोबाइल आउटलेट्स के अलावा नोकिया वेबसाइट पर 23 मई से होगी।

Zomato का ये युवक कहलाता है “रोल काका”, वजह जानकर हैरान हो जायेंगे !…

नोकिया 3.2 में 6.26 इंच का एचडी+ (720×1520 पिक्सल) रिजॉल्यूशन डिस्प्ले है। पॉलीकार्बोनेट बॉडी वाले इस फोन की स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। फोन में क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 429 प्रोसेसर है। रैम और स्टोरेज पर आधारित दो विकल्प हैं- 2 जीबी रैम के साथ 16 जीबी स्टोरेज और 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज। दोनों ही वेरिएंट में 400 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट है। इस स्मार्टफोन में पिछले हिस्से पर एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का एक मात्र सेंसर है। फ्रंट पैनल पर 5 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस सेंसर है

LIVE TV