भारत में लॉन्च हुई BMW 620d Gran Turismo, देखें इसकी कीमत और फीचर्स…

नई दिल्ली। BMW ने भारत में नई BMW 620d Gran Turismo को लॉन्च कर दिया है। बता दें, नई BMW 620d Gran Turismo की कीमत 63.90 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है और यह अब लग्जरी लाइन डिजाइन स्कीम के साथ आती है।

इस मॉडल को कंपनी चेन्नई-आधारित प्रोडक्शन फेसिलिटी में बना रही है। नए मॉडल की बुकिंग कंपनी के डीलरशिप्स पर शुरू हो चुकी है और BMW का कहना है कि यह 6GT के डीजल पोर्टफोलियो में विविधता लाता है।

आपको बता दें, यह मॉडल 5 सीटों और कई फीचर्स के साथ आता है। इसमें दो-पार्ट पैनोरामा ग्लास रूफ, इलेक्ट्रिकली ऑपरेटेड एडजस्टेबल रियर सीट्स के साथ रियर साइड में इलेक्ट्रिकली ऑपरेटेड सनब्लाइंड्स दिया गया है।

इसके अलावा रियर सीट पर इंटरटेनमेंट प्रोफेशनल सिस्टम के साथ 10.2-इंच का कलर स्क्रीन दिया गया है जो बैकरेस्ट पर दी दी गई है। इसके अलावा एक BluRay प्लेयर, मोबाइल्स के लिए HDMI कनेक्शन्स और MP3 प्लेयर्स और गैमिंग कंसोल के लिए कई तरह के कनेक्शन्स दिए गए हैं।

डिजाइन

डिजाइन की बात करें तो BMW 6 सीरीज GT लाइन-अप को पिछले साल ही अपडेट किया गया था और 620d ग्रान टूरिज्मो मॉडल अब फ्रेमलेस विंडो, कूपे रूफलाइन और एक ऑटोमैटिक टेलगेट के साथ आती है।

इसके अलावा चौड़ा किडनी ग्रिल और चौड़ी LED हेडलाइट्स के साथ BMW सेलेक्टिव बीम और कॉर्नरिंग लाइट्स दी गई हैं। 620d GT एक्टिव रियर स्पॉयलर के साथ भी आती है और इसमें लग्जरी लाइन ट्रिम प्रीमियम फील देने के लिए डैश पर क्रोम पैकेज दिया गया है।

कार के इंटीरियर की बात करें तो BMW 620d Gran Turismo में लैदर वाली स्पोर्ट्स स्टीयरिंग व्हील, एम्बिएंट लाइटिंग के साथ एक्सक्लूजिव कलर्स और केबिन में फाइन वुड इंसर्ट दिए गए हैं। इसके अलावा इस वेरिएंट में पर्ल क्रोम फिनिश की हाइलाइट एक्सक्लूजिव दी गई है।

पावर स्पेसिफिकेशन्स

BMW 620d GT में 2.0 लीटर फोर-सिलेंडर ट्विन टर्बो इंजन दिया गया है जो 188 bhp और 400 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। 620d Gran Turismo को 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ने में इसे 7.9 सेकंड़ का वक्त लेती है।

रायबरेली से नामांकन के बाद सोनिया ने दिया बयान,”खुद को अजेय न समझें PM मोदी”

यह मोटर 8-स्पीड स्टेप्ट्रॉनिक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और क्रूज कंट्रोल से लैस है। इसके अलावा इसमें मल्टीपल ड्राइविंग मोड्स – Sport, Comfort, Comfort+ Eco Pro और Adaptive दिए गए हैं।

LIVE TV