भारत में कोरोना ने घेरा 93 नागरिकों को, पड़ोसी देशों की सीमाओं से आवागमन पर लगी रोक

कोरोना वायरस ने चीन निकलकर दूसरे देशों में आतंक मचा दिया है. इसकी चपेट में भारत भी आ चुका है और अब यहां कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शनिवार को ये फैसला लिया है कि पांच पड़ोसी देशों की सीमाओं पर आवागमन अब बंद कर दिया जाएगा. कोरोना महामारी से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सार्क देशों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे.
corona
साथ ही भारत के 234 नागरिकों को ईरान से भारत लाने में सरकार को सफलता प्राप्त हुई है. बता दें कि, स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अभी कोरोना वायरस से 93 संक्रमित हैं जिसमें 17 विदेशी नागरिक हैं। मंत्रालय के अनुसार 10 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, जबकि दो की मौत हो चुकी है।
बता दें कि बांग्लादेश, नेपाल, भूटान और म्यामांर की सीमाओं पर 15 मार्च की आधी रात से, जबकि पाकिस्तान सीमा पर 16 मार्च की आधी रात से सड़क यातायात अगले आदेशों तक बंद कर दिया जाएगा। हालांकि सीमा की कुछ चेकपोस्ट पर आवाजाही को एहतियाती उपायों व जांच के साथ चालू रखा जाएगा। भारत-बांग्लादेश के बीच अंतरराष्ट्रीय ट्रेन व बस सेवाएं भी 15 अप्रैल तक बंद रहेंगी।

कोरोना वायरस देश के लिए आपदा घोषित

देश में कोरोना वायरस से दूसरी मौत होने और अब तक 85 पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद केंद्र सरकार ने महामारी के हालात को राष्ट्रीय स्तर पर आपदा घोषित कर दिया है। गृहमंत्रालय के मुताबिक, यह तकनीकी तौर पर ‘अधिसूचित आपदा’ है। इससे राज्यों को महामारी से लड़ने के लिए कई वित्तीय और जरूरी फैसले लेने के अधिकार मिलते हैं।

केंद्रीय गृह मंत्रालय के मुताबिक, आपदा घोषित होने के बाद संक्रमित व्यक्ति को अस्पताल में रखने और उसके इलाज का खर्च राज्य सरकार वहन करेगी। राज्य सरकारें अगले 30 दिन तक कोरोना का प्रसार रोकने के लिए राज्य कार्यकारिणी गठित कर संबंधित फैसले लेंगी। इस दौरान किसी व्यक्ति में लक्षण मिलने पर उसे अलग-थलग करने, सैंपल लेने और जांच पर आने वाला खर्च राज्य सरकार उठाएगी। कार्यकारिणी 30 दिन की समयसीमा बढ़ा सकती है। आपदा घोषित होने के बाद राज्यों को फैसला लेने के लिए केंद्र की मंजूरी की जरूरत नहीं होगी।

आज सार्क देशों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
कोरोना से निपटने के लिए दक्षिण एशियाई देशों के बीच सहयोग बढ़ाने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर रविवार शाम पांच बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग होगी। इसमें पाकिस्तान समेत दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) के सभी देश शामिल होंगे। विदेश मंत्रालय के मुताबिक इस चर्चा में पीएम मोदी भारत की ओर से शिरकत करेंगे। इस दौरान क्षेत्र में कोरोना से निपटने के लिए साझा रणनीति बनेगी।

LIVE TV