पिछले 20 सालों में नहीं हुई इतनी बारिश, तोड़ा सालों का रिकार्ड…

दिल्ली।  इस वक्त मौसम ने लोगों को मुश्किल में डाल दिया है. गर्म कपड़े पहने या ठंड के इस बात का हिसाब ही नहीं लग पा रहा है. इस वक्त हो रही बारिश ने सभी को अचंभे में डाल दिया है. दिल्ली में मार्च में  हो रही बारिश ने सारे रिकार्ड तोड़े हैं. इस साल की बारिश 100 मिमी से ज्यादा दर्ज की गई है, इससे पहले 2015 में 97.4 मिमी बारिश हुई थी. शाम 6.30 बजे तक 37 मिमी बारिश दर्ज की गई और यह आंकड़ा पिछले 28 साल में दूसरा सर्वाधिक है.
बारिश

दिल्ली में सबसे ज्यादा 47 मिमी बारिश लोदी रोड इलाके में हुई, जबकि पालम में यह आंकड़ा 4 मिमी रहा। मौसम बदलने से दिन का तापमान सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस गिरकर 24.7 पर पहुंच गया। वहीं, न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री ऊपर 16.4 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले एक हफ्ते तक  मौसम साफ रहेगा। वहीं, तापमान में भी पांच से छह डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी।

मौसम विभाग के मुताबिक, 1900 से 2020 के बीच किसी भी साल मार्च में बारिश का आंकड़ा 100 मिमी को नहीं छू सका था। जबकि इस साल पहले 14 दिनों में ही बारिश 101.9 मिमी तक पहुंच गई है। विभाग का कहना है कि उत्तर पश्चिम भारत में 10-15 मार्च के बीच पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहा। इसके चलते 10, 11 व 13 मार्च की रात तेज बारिश हुई।

दिन में ही छा गया अंधेरा
शनिवार तड़के बादलों की गर्जना के साथ हल्की बारिश हुई। दोपहर बाद तक बादल और सूरज की आंख-मिचौली चलती रही। दोपहर करीब 2.30 बजे मौसम ने करवट ली और आसमान में बादल गहरा गए। इससे दिन में ही सड़कों पर अंधेरा छा गया। इसके थोड़ी देर बाद तेज बारिश शुरू हो गई और इस दौरान कई जगह ओले पर पड़े। मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव का कहना है कि शाम 6:30 बजे तक 37 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। पिछले 28 सालों में दूसरी बार यह सर्वाधिक है।

अगले हफ्ते तक राहत, तापमान में भी होगी बढ़ोतरी

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि रविवार और उसके बाद अगले हफ्ते बारिश के आसार नहीं है। हालांकि, रविवार व सोमवार को हल्के बादल छाए रहेंगे। इसके बाद अगले दो दिन आसमान साफ रहेगा। बृहस्पतिवार व शुक्रवार को फिर से आसमान में बादल गहराएंगे, लेकिन बारिश की संभावना कम है। इस बीच तापमान में बढ़ोतरी होगी। शुक्रवार तक अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है। वहीं, न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस पर रहेगा।

मार्च की बारिश
वर्ष                 बारिश
2020       101.9 मिमी
2015        97.4 मिमी
2007        61.6 मिमी
1995        36.5 मिमी
(वर्ष 2020 में 14 मार्च तक)

1992 के बाद एक दिन में सर्वाधिक बारिश
13 मार्च 2007     27.2 मिमी
2 मार्च  2015      56.8 मिमी
14 मार्च 2020     37 मिमी

LIVE TV