भारत में कम हो रहे कोरोना के मामले, 24 घंटे में 2,59,591 लोग संक्रमित

भारत में कोरोना के मामले अब धीरे-धीरे कम हो रहे हैं। पिछले 24 घंटे की बात करें तो देश में 2,59,591 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं। जिसके बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,60,31,991 हो गई है। हालांकि कोरोमा से मौत का आंकड़ा भी थमा नहीं है। देश में इन 24 घंटों कोरोना से 4,209 लोगों की मौत हुई है। इन मौतों के बाद अब कुल मौतों की संख्या 2,91,331 हो गई है। जबकि 3,57,295 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,27,12,735 हो गई है।

देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 30,27,925 है। इसी के साथ ही देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 14,82,754 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 19,18,79,503 हुआ।

कोरोना संक्रमण के कारण कई राज्यों में लॉकडाउन लागू है। जिसमे से एक जम्मू-कश्मीर भी है। यहां कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच श्रीनगर में लॉकडाउन लागू है। जम्मू-कश्मीर में 24 मई तक लॉकडाउन लागू रहेगा। वहीं भोपाल में 24 मई तक के लिए कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा। कर्फ्यू में जरूरी सेवाओं की अनुमति है।

LIVE TV