भारत में अगले 20 साल में 2,300 नए विमान की होगी मांग : बोइंग
नई दिल्ली। दुनिया की प्रमुख विमान निर्माता कंपनी बोइंग का अनुमान है कि भारत को अगले 20 साल में 2,300 नए विमान की जरूरत होगी जिनका मूल्य तकरीबन 320 अरब डालर होगा।
कंपनी द्वारा भारत के लिए पेश 2018 कमर्शियल मार्केट आउटलुक (सीएमओ) में कहा गया कि सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में वृद्धि के साथ-साथ बुनियादी ढांचे पर होने वाले खर्च और कम लागत वाली विमान सेवा कंपनियों में वृद्धि होगी, जिसके फलस्वरूप अनुमानित मांग की पूर्ति होगी।
आसमान पर देख नोटों की बारिश से लोग हुए हैरान
हालांकि, आउटलुक में विनिमय दर में अस्थिरता, तेल की कीमत और किराये से कम आय को घरेलू उद्योग की चुनौतियां बताई गई हैं।