भारत ने हमेशा स्‍वतंत्रता के ल‍िए बलिदान दिया

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि भारत ने कभी किसी देश की भूमि पर कब्जे की कोशिश नहीं की और न ही किसी देश पर हमला किया, बल्कि इसने दूसरों की स्वतंत्रता के लिए बलिदान किया। प्रधानमंत्री ने यहां प्रवासी भारतीयों को समर्पित एक अत्याधुनिक परिसर, प्रवासी भारतीय केंद्र के उद्घाटन अवसर पर कहा, “भारत ने कभी किसी की भूमि पर कब्जे की कोशिश नहीं की और न ही किसी देश पर हमला किया। फिर भी प्रथम विश्व युद्ध के दौरान हजारों भारतीयों ने अपने जान की कुर्बानी दी।”

 भूमि पर कब्जे

उन्होंने कहा, “पिछले दो वर्षो में आपने देखा होगा कि सरकार ने किस तरह लोगों को संघर्षरत क्षेत्रों से बाहर निकाला, जिनमें न केवल भारतीय, बल्कि विदेशी भी शामिल हैं।”

प्रधानमंत्री की यह टिप्पणी 18 सितंबर को जम्मू एवं कश्मीर के उड़ी में सेना के शिविर पर हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बिगड़ते संबंधों और सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच आई है, जिसमें 19 जवान शहीद हो गए।

इसके कुछ ही दिनों बाद भारत ने नियंत्रण रेखा के पार जाकर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक्स किए जाने का दावा किया, जिसमें सेना के अनुसार, आतंकवादियों के सात ‘लांच पैड्स’ को नुकसान पहुंचा और आतंकवादियों को ‘भारी नुकसान’ हुआ।

LIVE TV