भारत-चीन सीमा पर जवानों ने भी किया योग

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते रविवार(21 जून) को अंतरराष्ट्रिय योग दिवस बिना किसी बड़े आयोजन के डिजिटल तौर पर मनाया जा रहा है। अंतरराष्ट्रिय योग दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी संदेश दिया। उन्होंने कहा कि योग से इम्युनिटी स्ट्रांग होती है।


योग दिवस पहली बार 21 जून 2015 को दुनियाभर में मनाया गया था। इसके बाद से प्रत्येक वर्ष इस दिन को योग दिवस के तौर पर मनाया जाता है। हालांकि पहली बार 21 जून 2020 को डिजिटल तरीके से मनाया जा रहा है। इस साल कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते ही योग दिवस की थीम ‘घर पर योग और परिवार के साथ योग’ है।


आपको बता दें कि भारत चीन सीमा पर तनाव के बीच लद्दाख में आईटीबीपी के जवानों ने अंतरराष्ट्रिय योग दिवस के मौके पर योग किया।

LIVE TV