रंग लायी ट्रंप-मोदी की दोस्ती, आतंकवाद की जड़ें काटने के लिए पाक के खिलाफ उठाया तगड़ा कदम

भारत के साथ रक्षा सहयोगवाशिंगटन अमेरिका, भारत से अपनी दोस्ती को आगे बढ़ाते हुए कुछ कदम और उठाएं हैं। अमेरिका ने भारत के साथ रक्षा सहयोग बढ़ाए जाने का विधेयक पारित किया हैं, इसके तहत अमेरिका की प्रतिनिधि सभा ने 621.5 अरब डॉलर का रक्षा व्यय प्रस्ताव पारित किया है। इस बिल के पास हो जाने से पाकिस्तान को अमेरिका से फंडिग पाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें:-संयुक्त राष्ट्र का कश्मीर पर भारत व पाकिस्तान के बीच वार्ता पर जोर

भारतीय अमेरिकी सांसद अमी बेरा द्वारा इस संबंध में पेश किए गए संशोधन को सदन ने राष्ट्रीय रक्षा प्राधिकरण कानून (एनडीएए) 2018 के भाग के रूप में ध्वनिमत से पारित कर दिया।

यह कानून इस साल एक अक्तूबर से लागू होगा। एनडीएए-2018 को सदन ने 81 के मुकाबले 344 मतों से पारित किया था।

सदन द्वारा पारित इस संशोधन में कहा गया है कि विदेश मंत्री के साथ सलाह बातचीत करके रक्षा मंत्री अमेरिका एवं भारत के बीच रक्षा सहयोग बढ़ाने की रणनीति बनाएंगे।

बेरा ने कहा, ‘‘अमेरिका दुनिया की सबसे पुरानी और भारत सबसे बड़ी लोकतांत्रिक व्यवस्था है। यह बहुत महत्वपूर्ण है कि दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग बढ़ाने के लिए रणनीति विकसित की जाए।

उन्होंने कहा की वह आभारी हूं कि इस संशोधन को पारित किया गया। साझा सुरक्षा चुनौतियों, सहयोगियों की भूमिका और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सहयोग जैसे अहम मामलों संबंधी रक्षा मंत्रालय की रणनीति का इंतजार कर रहा हूं।’’

यह भी पढ़ें:-आईएस की अफगान इकाई का प्रमुख मारा गया : पेंटागन

बता दें कि अमेरिका से गरीबी खत्म करने के नाम पर फंड लेकर पाकिस्तान उसका प्रयोग हथियारों और आतंकी गतिविधियों में करता था। लेकिन अब इस बिल के आने से पाकिस्तान, अमेरिका से प्राप्त फंड का गलत प्रयोग नहीं कर पायेगा।

 

LIVE TV