भारत के ये 5 दिग्गज गेेंदबाज जिन्होंने टेस्ट और वनडे में 200 से ज़्यादा विकेट अपने नाम किए

भारतीय क्रिकेट टीम किसी भी टीम से काम नही है। भारत ने आईसीसी के कई बड़े बड़े टूर्नामेंट जीते है और भारत ने कई बड़े बड़े खिलाड़ी भी क्रिकेट जगत को दिए है | भारत के कई गेंदबाज़ वनडे और टेस्ट  दोनों में शानदार गेंदबाजी से दुनियाभर में टीम इंडिया को ऐतिहासिक जीत दिलाई हैं.| जी हाँ आज हम उन सभी खिलाड़ियों में से पाँच ऐसे खिलाड़ी की बात करेंगे जिन्होंने टेस्ट और वनडे में 200 ज़्यादा विकेट लिये हैं |

1- कपिल देव

भारत के पूर्व महान ऑलराउंडर क्रिक्केटर कपिल देव टेस्ट और वनडे में 200 से ज़्यादा विकेट लेने वाले पहले इंडियन खिलाड़ी थे| वे भारत को पहली बार 1983 में विश्व चैम्पीयन भी बनाया | कपिल ने 131 टेस्ट मैचों में 29.65 की औसत से 434 विकेट लिये हैं जबकि वनडे में उन्होंने 225 मैचों में 27.45 की औसत से 253 विकेट झटके हैं।

2-जवागल श्रीनाथ

भारत के पूर्व महान तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ एक  ओर गेंदबाज हैं, जिन्होंने वनडे और टेस्ट में 200 से अधिक बल्लेबाजों को आउट किया हैं. श्रीनाथ ने 67 टेस्ट में 30.49 की औसत से 236 विकेट ली हैं जबकि वनडे में उन्होंने 229 मैचों में 315 बल्लेबाजों को आउट किया हैं. |

3-अनिल कुंबले

भारत के महान गेंदबाज़ की लिस्ट में पहला नाम कुंबले का ज़रूर आता है वनडे और टेस्ट में सबसे अधिक विकेट लेने में अनिल कुंबले का नाम इस सूची में शामिल है| वो भारत के तीसरे खिलाड़ी हैं. कुंबले ने 132 टेस्ट में 29.65 की आयसर से 619 और 271 वनडे मैचों में 30.9 की औसत से 337 विकेट हासिल किये हैं | कुंबले का नाम भारत के शर्व्श्रेसठ गेंदबाज़ो में लिया जाता है |

4-हरभजन सिंह

भारत के महान और दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह भी इस सूची में शामिल हैं. | हरभजन ने भारत को अपने गेंदबाज़ी के दम पर कई मेचों में जीत दर्ज करवायी है भज्जी ने 103 टेस्ट मैचों में 32.46 की औसत से 417 विकेट लिए हैं जबकि वनडे क्रिकेट में उन्होंने 236 मैचों में 33.36 की औसत से 269 विकेट झटके है | भज्जी गेंद के साथ साथ बल्ले से भी कई कारनामे किये हैं |

5-ज़हीर खान

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान इस सूची में शामिल होने वाले भारत  आखिरी खिलाडी हैं. खान ने 92 टेस्ट मैचों में 32.95 की औसत 311 विकेट उखाड़े हैं जबकि 200 वनडे मैचों में उन्होंने 29.44 की औसत और 4.93 की इकॉनोमी दर से 282 विकेट अपने नाम किये हैं. ज़हीर ने भारत को गेंदबाज़ी से कई अहम योगदान दिए हैं | 2011 विश्वकप में अपनी गेंदबाज़ी से ज़हीर ने भारत के लिए अहम भूमिका निभाई थी

LIVE TV