भारत के बारे में पाकिस्तानी बच्चे की यह राय सुनकर आप भी रह जाएंगे हैरान, जरुर पढ़ें!

भारत-पाकिस्तान के रिश्ते की बात होती है तो दोस्ती की कम, दुश्मनी की चर्चा अधिक होती है। इसका सबसे प्रमुख कारण है पाकिस्तान का आतंकवाद को आश्रय देना। भारत और दक्षिण-पूर्व एशिया की यात्रा करने वाले और उसका वृतांत वीडियो के माध्यम से लोगों के सामने रखने वाले यूट्यूबर कार्ल रॉक की पाकिस्तानी बच्चे के साथ बातचीत की काफी चर्चा हो रही है। रॉक इन दिनों पाकिस्तान की यात्रा पर हैं, जिसे वह ‘पूर्व-विभाजित भारत’ कहते हैं। अपनी यात्रा के दौरान वह प्रशंसकों से बात कर रहे हैँ। अपनी बातचीत का वीडियो वह यूट्यूब के माध्यम से लोगों के सामने रख रहे हैँ। इसी क्रम में लाहौर में उनकी मुलाकात 11 वर्षीय पाकिस्तानी लड़के जकियास से हुई, जिसकी बात सुनकर आपकी खुशी भी दोगुनी हो जाएगी।


यह बातचीत पाकिस्तान के फूड कल्चर पर आधारित है। इस दौरान पाकिस्तानी बच्चे ने भारत के साथ संबंध को लेकर दिलचस्प बात कही।रॉक ने अपने यूट्यूब चैनल पर ‘Asking 11 yo Pakistani Kid about INDIA (Warning: Heart Warming)’ के टाइटल के साथ एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में जब पाकिस्तानी लड़के से भारत के बारे में पूछा गया तो उसने अपने परिपक्व जवाब से जैक को भी आश्चर्यचकित कर दिया। जब रॉक ने भारत के बारे में अपने विचारों के बारे में उससे पूछा तो, तो उसने कहा, “हर जगह अच्छे और बुरे लोग हैं। इसलिए हम किसी का न्याय नहीं कर सकते। मेरे भारत में कई दोस्त हैं

LIVE TV