भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज गंवाना सबसे दुखद पल-कोच लैंगर

भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज  में मिली हार का  सामना कर रही  ऑस्ट्रेलियाई  कोच जस्टिन लैंगर के लिए काफी मुश्किलो का सामना करना पड़ा है। यह समय उनके लिए बहुत निर्णयक दौर था,जब लैंगर मई 2018 में ऑस्टेलिया के कोच बनाएं गए थे।उसी समय कप्तान स्टीव स्मिथ और उपकप्तान जस्टिन लैंगर गेंद से छेड़छाड़ मामले में प्रतिबंधित हो गए थे।

ऑस्ट्रेलियाई  कोच जस्टिन लैंगर

 

अपने स्टार बल्लेबाजों के बिना ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के सामने टिक नहीं सकी. लैंगर ने ऑस्ट्रेलियाई एसोसिएट प्रेस को एक पॉडकास्ट में कहा, ‘यह खतरे की घंटी थी और मेरे जीवन का कठिन दौर.’

उन्होंने कहा, ‘मुझे इसमें कोई शक नहीं कि दस साल बाद जब मैं अपने कोचिंग करियर की समीक्षा करूंगा, तो वह सीरीज निर्णायक साबित होगी.’ उन्होंने अपने करियर के एक और कठिन दौर का जिक्र किया जब 2001 एशेज सीरीज में उन्हें टीम से निकाल दिया गया था।

जान है तो जहान है बैठक में बोले पीएम मोदी, दिए दो हफ्ते आगे बढ़ने के संकेत…

उन्होंने कहा, ‘2001 में जब मैं 31 साल की उम्र में ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर हो गया तो मुझे लगा कि यह अंत है. ऐसे में महत्वपूर्ण यह होता है कि आप प्रतिकूल परिस्थितियों में क्या सबक सीख सकते हैं.’ पूर्व सलामी बल्लेबाज का मानना है कि कठिन परिस्थितियों से सीख लेनी चाहिए।

LIVE TV