BGT-IND VS AUS: जडेजा पर लगे बॉल टैंपरिंग के आरोप, बीसीसीआई ने दिया जवाब

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे मैच में स्पिनर्स का जलवा रहा, आश्विन और जडेजा की जोड़ी ने कंगारू बल्लेबाज़ों को टिकने ही नहीं दिया। दोनों ने मिल कर 11 में से 8 विकेट झटके और ऑस्ट्रेलिया को मात्र 177 रौन के स्कोर पर ढेर कर दिया।

जडेजा ने मैच में 22 ओवर गेंदबाजी की और अपनी फिरकी में कंगारू बल्लेबाजों को उलझाए रखा। हालांकि, भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट या यूं कहें सीरीज के पहले दिन ही बड़ा विवाद सामने आ रहा है। रवींद्र जडेजा की गेंदबाजी से डरकर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने उनके खिलाफ बड़ी साजिश रची है। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने जडेजा पर बॉल टैम्परिंग का आरोप लगाया है। इसका वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है।

फॉक्स क्रिकेट ने शेयर किया वीडियो

दरअसल, वीडियो में मैच के दौरान जडेजा मोहम्मद सिराज के हाथों से कुछ लेकर अपने अंगुलियों पर लगाते हुए दिख रहे हैं। यह बाम जैसी कोई चीज है। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के मीडिया आउटलेट फॉक्स क्रिकेट ने ट्वीट करते हुए इसका वीडियो पोस्ट किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- मजेदार। एक विवाद शुरू हो गया है, जिसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट के दौरान एक सवाल खड़े करने वाला मामला सामने आया। भारत और ऑस्ट्रेलिया के मैचों में विवाद आम बात है मगर बॉल टैंपरिंग जैसा बड़ा आरोप चिंता का विषय है।

बीसीसीआई ने दिया जवाब

बीसीसीआई के भी एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि ऊँगली में दर्द की वजह से जडेजा उस पर मलहम लगा रहे थे।एक फिंगर स्पिनर जब गेंदबाजी करता है तो उसकी ऊँगली में दर्द या स्किन का हट जाना आम बात है। ऐसे में जडेजा भी उसी स्थिति से गुजर रहे थे। ऐसे में सिराज उन्हें कोई क्रीम या बाम लाकर देते हैं जो वे इस्तेमाल करते वीडियो में दिख रहे हैं।बता दें की गेंद पर किसी तरह का सब्सटेंस लगाने पर गेंद रिवर्स स्विंग में तेज गेंदबाजों को मदद करती है, न कि स्पिनर को उससे मदद मिलती है।

LIVE TV