भारतीय सेना ने जारी किया वीडियो, कहा- लड़ाई के लिए ही जन्मे, वे वही करते हैं जो करना चाहिए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओऱ से गलवान घाटी में शहीद हुए जवानों के शौर्य को सलाम किया गया है। इसके चंद घंटों के बाद ही सेना की उत्तरी कमान की ओर से शनिवार को यूनिट की लड़ाई के इतिहास का जश्न मनाने वाला वीडियो साझा किया गया है। सेना की उत्तरी कमान ने यह वीडियो ट्वीट के जरिए साझा किया है।

ट्वीटर से इस वीडियो को साझा करते हुए लिखा गया है कि, ‘लड़ाई के लिए ही जन्मे हैं। वे वही करते हैं जो करना चाहिए। वे बैट नहीं हैं वे बैटमैन हैं।’ 57 सेकेंड का वीडियो जारी करते हुए कहा गया है, ‘दोस्तों, भारतवासियों, देशवासियों मुझे अपने कुछ साल उधार दे दें। 21 साल पहले कारगिल युद्ध के दौरान और कुछ बड़े युद्धों 1857, 1948, 1965, 1971 और 1999 में बिहार रेजिमेंट ने अपनी अलग छाप छोड़ी है।’

LIVE TV