भारतीय सरजमीं पर जीतने के लिए करना होगा कुछ स्‍पेशल

कुछनई दिल्ली। न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रॉस टेलर ने आज कहा कि उनकी टीम को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत को पहली बार उसकी सरजमीं पर पराजित करने के लिये कुछ विशेष करना होगा। यह पूछने पर कि दौरा करने वाली टीमों के लिये हाल के समय में सीरीज जीतना मुश्किल हो गया है तो टेलर ने कहा कि इसके लिये एक कारण बताना मुश्किल है।

टेलर ने टीम के फिरोजशाह कोटला में मुंबई के खिलाफ होने वाले दिन दिवसीय अभ्यास मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘मैं नहीं जानता कि इसके लिये कोई एक विशेष कारण है। अगर आप भारत का जिक्र कर रहे हो तो उनकी टीम काफी अच्छी है और उन्हें घरेलू सरजमीं पर हराना मुश्किल है। जहां तक विदेशों में हमारे जीत दर्ज करने का सवाल है तो हमने काफी सीरीज नहीं जीती हैं, हमने विदेशी मैदान पर टेस्ट मैच जीते हैं लेकिन सीरीज में जीत दर्ज करना मुश्किल रहा है। लेकिन यही टेस्ट क्रिकेट की चुनौती है। उम्मीद करते हैं कि हम यहां अच्छा क्रिकेट खेलें।’

भारतीय स्पिनर है बड़ी चुनौती

कीवी बल्लेबाजों के लिये सबसे बड़ी चुनौती भारतीय स्पिनर्स का बताते हुए टेलर ने कहा कि स्पिनर्स से निपटने के लिये अपनी मजबूती पर अडिग रहना अहम होगा और इनमें से एक उनका ‘स्वीप शाट’ है।

टेलर ने कहा, ‘अपने करियर के शुरू में मैंने स्वीप शाट काफी खेला है। मैं इसे बचने की भी कोशिश की है, विशेषकर टेस्ट में, लेकिन जब भी आप उप महाद्वीप में खेलते हो तो आपको स्वीप या कट शाट खेलना आना चाहिए।’ उन्होंने 2010 में हैदराबाद में मैकुलम की 225 रन की पारी का जिक्र करते हुए कहा, ‘हमने टीम सत्र में भी इसके बारे में बात की। लेकिन स्वीप शाट खेलना सबका मजबूत पक्ष नहीं होता। ब्रैंडन मैकुलम जैसे खिलाड़ी के लिये यह स्वीप शाट नहीं बल्कि रिवर्स स्वीप शाट था, जो वह बड़ी सफलता से खेलते थे और गेंदबाज पर दबाव बना देते थे। हमारे पास ऐसे खिलाड़ी है जो रिवर्स स्वीप खेलते हैं। इसलिये हमें देखना होगा कि क्या होता है और अपनी मजबूती के हिसाब से खेलना होगा।’

भारतीय टीम इस समय आक्रामक क्रिकेट खेल रही है, इसके बारे में पूछने पर टेलर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि सभी टीमें आक्रामक क्रिकेट खेल रही हैं। कभी भी आप भारत में खेलो तो यह चुनौती होती है।’

LIVE TV