क्यों इस भारतीय वैज्ञानिक का हिमायती बना बैंक ऑफ इंग्लैंड, जानकर आपको भी नहीं होगा विश्वास…

बैंक ऑफ इंग्लैंड ने इस बात की घोषणा की है कि उनसे 50 पाउंड के नोट पर जगदीश चंद्र बोस की तस्वीर छापने की सिफ़ारिश की गई है.

नया नोट आने वाले सालों में जारी किया जाएगा, जिस पर किसकी तस्वीर हो, इसके लिए बैंक ने लोगों से सलाह मांगी थी.

जगदीश चंद्र बोस

पहले सप्ताह में बैंक को एक लाख 14 हज़ार सिफ़ारिशें मिली हैं, जिसमें भारतीय वैज्ञानिक जगदीश चंद्र बोस का नाम भी शामिल है. सुझावों में स्टीफ़न हॉकिंग, अलेक्ज़ेंडर ग्राहम बेल, पैट्रिक मूरे का भी नाम सुझाया गया है.

बैंक ने लोगों से उस वैज्ञानिक का नाम सुझाने को कहा है जिसने विज्ञान के क्षेत्र में बड़ा योगदान दिया हो. सुझाव बैंक ऑफ इंग्लैंड की वेबसाइट पर 14 दिसंबर, 2018 तक दिए जा सकते हैं.

‘संगीत महासम्मान’ से नवाजे गए अरिजीत सिंह

शर्त यह रखी गई है कि वो वैज्ञानिक ज़िंदा न हो और उन्होंने ब्रिटेन को वैज्ञानिक क्षेत्र में आगे रखने में मदद की हो.

https://www.youtube.com/watch?v=Lhg6PetDTxs

LIVE TV