वैसे तो हर किसी को फेसबुक यूज करना बेहद पसंद है. लेकिन कभी कभी ये दीवानगी आपको लखपति भी बना सकती है. भारत के शिरडी में रहने वाले युवक राहुल के साथ कुछ ऐसा ही हुआ. उसकी फेसबुक चलाने की आदत ने उसको रातोंरात लखपति बना दिया. राहुल ने फेसबुक में कुछ ऐसी खामी ढूंढ निकाली जिसके लिए फेसबुक ने उसे लाखों का ईनाम दिया.
CS में डिप्लोमा करने वाले राहुल ने जो कमी निकाली है उसके अनुसार फेसबुक यूजर्स की प्राइवेसी पर खतरा हो सकता था. यूजर्स को ये दिक्कत एंड्राइड स्मार्टफोन वाले एप में आ रही थी.
राहुल के बताने के बाद फेसबुक ने इस खामी को अब ठीक कर लिया है. इसके बदले फेसबुक ने बग बाउंटी प्रोग्राम के तहत राहुल को लगभग 33000 डॉलर (लगभग 23.63 लाख रुपये) का इनाम दिया है. Google ने भी उन्हें फेसबुक ऐप में इसी खामी को पता करने के लिए इनाम दिया है.
आम तौर पर एप को कुछ कस्टम परमिशन के साथ डिजाइन किया जाता है ताकि थर्ड पार्टी ऐप्स के फंक्शन को परमिशन ऐक्सेस को प्रतिबंधित किया जा सके. फेसबुक के मुख्य एप में परमिशन को लेकर कुछ गलतियां थी जिसकी वजह से वो किसी फेसबुक यूजर के साथ बिना उसकी परमिशन के वीडियो कॉलिंग कर सकते थे.
जालसाजी मामले में अमित दास को जेल, फर्जी कागजों के सहारे मंदिर की संपत्ति हथियाने की कोशिश
इस खामी को उन्होनें बेलारूस के एक हैकर दिमित्री लुकयानेको के साथ मिल कर ढूंढी है और इसके लिए उन्हें 7,500 डॉलर्स मिले हैं. ये खामी फेसबुक परमिशन्स में थी. दरअसल फेसबुक एप के लिए एंड्रॉयड परमिशन को बाइपास कर लिया.