भारतीय बाजार के लिए अच्छी खबर , निवेश पर मिला अच्छा मुनाफा…

दुनिया भर के निवेशकों के लिए भारतीय बाजार अच्छी खबर लेकर आई. जब दुनिया भर के शेयर बाजारों में उठा-पटक चल रही थी, तो भारतीय शेयर बाजार इस हलचल से अछूते रहे और निवेश पर अच्छा मुनाफा दिया.

 

 

पिछले साल के आंकड़ों को देखें तो भारतीय बाजारों ने दुनिया के दूसरे बाजारों के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया. सेंसेक्स ने यूरोप के एफटीएसई और अमेरिका के नैसडैक की तुलना में ज्यादा अच्छा प्रदर्शन किया.

 

गूगल पिक्सेल 4, पिक्सेल 4 एक्सएल में होगा 6 जीबी रैम, देखें और क्या कहती है रिपोर्ट

बतादे की जहां ग्लोबल स्टॉक मार्केट कई वजहों जैसे धीमी वैश्विक अर्थव्यवस्था, केंद्रीय बैंकों से कम कर्ज और व्यापारिक तनाव के चलते सुस्त रहे, वहीं भारत में निफ्टी ने करीब 12.18 फीसदी (31 MAY 2019) का रिटर्न दिया.

लेकिन इस दौरान हांगकांग का इडेक्स हैंगसैंग 13.07 फीसदी, सिंगापुर का स्ट्रेट टाइम्स 10.17 फीसदी, जापाना का निकैई 9.21फीसदी, यूरोप का एफटीएसई 7.49 फीसदी और अमेरिका का नैस्डैक 2.02 फीसदी गिरा. हालांकि, इस दौरान (जून 2018-मई-2019) अमेरिका का ही डाउ जोंस सिर्फ 0.01 फीसदी बढ़ा.

निवेशक हमेशा पैसा लगाते वक्त तीन चीजों पर ध्यान देते हैं- निवेश पर वापसी, बाजार की हलचल और निवेश मुनाफा अनुपात. ये तीनों कारक भारतीय बाजारों में मुफीद थीं.

वहीं सालाना अस्थिरता सूचकांक के आंकड़े बताते हैं कि भारतीय शेयरों में दुनिया भर के शेयरों के मुकाबले कम उथल पुथल हुई. चीन के शंघाई बाजार में सबसे ज्यादा उठापटक हुई. जून 2018 से मई 2019 के बीच यहां 21.5 फीसदी का उतार चढ़ाव रिकॉर्ड किया गया. वहीं, इस दौरान भारतीय बाजार निफ्टी और सेंसेक्स में क्रमश: 12.8 और 12.8 फीसदी का उतार चढ़ाव देखा गया.

दरअसल सेबी के चेयरमैन अजय त्यागी का कहना है, ‘भारतीय बाजार में दुनिया के दूसरे बाजारों के मुकाबले कम हलचल हुई, उसके कई कारक हैं, जिसमें निवेश की वापसी, अस्थिरता जैसी हालात का न होना और करेंसी मूवमेंट प्रमुख हैं’

भारतीय बाजार price-to-earnings (P/E) ratio, यानी निवेश पर कमाई के मामले में भी सबसे आगे रहा. ऊंची पी/ई का मतलब भविष्य में मुनाफे के ज्यादा मौके. सेबी के आंकड़े दिखाते हैं कि भारतीय बाजारों ने दुनिया के दूसरे मार्केट के मुकाबले सबसे ज्यादा पी/ई दर्ज की जो 29.5 है.

विदेशी निवेश का ही नतीजा है कि बड़े शेयर जैसे HDFC, HDFC बैंक, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, रिलायंस और टीसीएस ने बाजार में अच्छा किया, जबकि बाकी शेयरों ने कुछ खास नहीं किया.

 

 

 

LIVE TV