
नई दिल्ली| भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ( आईआईटी ) दिल्ली का पूर्व छात्र संस्थान को दस करोड़ रुपये देगा। परिसर में खेल भवन के निर्माण के लिए उसने मदद का हाथ बढ़ाया है। सौरभ मित्तल आइआइटी दिल्ली के दो साथियों के साथ मिलकर इंडियाबुल्स ग्रुप की स्थापना की थी। वर्ष 2014 में इंडियाबुल्स ग्रुप में निदेशक रहे सौरभ वर्तमान में मिशन होल्डिंग नाम की एक निजी निवेश कंपनी के चैयरमैन हैं, जिसका मुख्यालय सिंगापुर में है।
छात्र सौरभ मित्तल ने शुक्रवार को आइआइटी दिल्ली परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में संस्थान को 10 करोड़ रुपये की वित्तीय मदद देने की घोषणा की। इस दौरान संस्थान के निदेशक प्रो. रामगोपाल राव समेत कई प्रोफेसर मौजूद थे।
एलुमनी अफेयर एंड इंटरनेशनल प्रोग्राम के डीन संजीव सांघी ने बताया कि परिसर के 3510 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में खेल भवन का निर्माण प्रस्तावित है। इसमें चार बैडमिंटन कोर्ट, दो स्क्वैश कोर्ट, टेबल टेनिस क्षेत्र, स्टाफ आफिस, कान्फ्रेंस रूम बनाए जाएंगे। पूरा भवन सौर ऊर्जा से संचालित होगा और अनुमानित लागत 22 करोड़ रुपये है। इसका निर्माण 2018 के अंत तक होने की संभावना है। यह मित्तल स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के नाम से जाना जाएगा।
सौरभ मित्तल ने आइआइटी दिल्ली से इलेक्टिकल इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री प्राप्त की थी। इसके बाद हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से एमबीए किया। मित्तल इंडियाबुल्स के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं। मित्तल निराश्रित बच्चों के लिए आवासीय विद्यालय भी संचालित करते हैं।