भारतीय टीम के वनडे सीरीज की हुई घोषणा, पृथ्वी शॉ को नहीं मिला मौका

भारत और इंग्लैड के बीच टी-20 सीरीज चल रही है सीरीज में दोनो टीमें 2-2 मैच जीती है। सीरीज खत्म होने के बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होना है। बीसीसीआई ने वनडे सीरीज के लिए आज सुबह ही 18 सदस्यीय स्क्वॉड की घोषणा कर दी।

तीन मैचों की वनडे सीरीज 23 मार्च से शुरू होनी है। इसके बाद 26 और 28 मार्च को अगले दो वनडे खेले जाएंगे। ये सभी मैच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे में खेला जाएगा।

वहीं कर्नाटक के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा, स्पिन ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या और टी-20 अपने डेब्यू मैच मे शानदार अर्धशतक ठोकने वाले सूर्यकुमार यादव को पहली बार वन-डे टीम जगह दिया गया है। विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी व मुंबई के कप्तान पृथ्वी शॉ को टीम में जगह नही दिया गया हैं। इसके साथ ही देवदत्त पडीक्कल को शमिल नहीं किया गया है।

इस प्रकार टीम:

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, क्रुणाल पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर

LIVE TV